फिर दिखेगा सचिन और लारा जैसे दिग्गजों के बल्ले का जादू, बिग बॉस में भज्जी ने किया एलान

टीम इंडिया के टर्बिनेटर नाम से मशहूर हरभजन सिंह और बल्लेबाज मोहम्मद कैफ बिग बॉस में पहुंचे। दोनों खिलाड़ियों ने यहां बॉलीवुड स्टार सलमान खान के साथ जमकर मस्ती की। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 15, 2020 6:33 PM IST / Updated: Feb 16 2020, 12:16 AM IST


नई दिल्ली. टीम इंडिया के टर्बिनेटर नाम से मशहूर हरभजन सिंह और बल्लेबाज मोहम्मद कैफ बिग बॉस में पहुंचे। दोनों खिलाड़ियों ने यहां बॉलीवुड स्टार सलमान खान के साथ जमकर मस्ती की। इसके साथ ही भज्जी ने बताया कि सचिन और लारा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का जलवा एक बार फिर देखने को मिलेगा। ये सभी दिग्गज खिलाड़ी अनएकेडमी रोड शेफ्टी सीरीज में खेलते नजर आएंगे। 

11 मैचों की सीरीज में दिखेंगे दिग्गज
ऑस्ट्रेलिया में बुश फायर मैच के बाद अब सचिन और लारा जैसे दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में उतरेंगे। इस बार एक नहीं बल्कि पूरे 11 मैचों की सीरीज रखी गई है, जिसमें दुनियाभर के बड़े खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। यह सीरीज 7 मार्च से शुरू होगी। सीरीज का नाम अनएकेडमी रोड शेफ्टी सीरीज रखा गया है। पूरी सीरीज के दौरान जुटाए गए पैसों को चैरिटी में दिया जाएगा। सचिन के अलावा सहवाग, ब्रेट ली, जोंटी रोड्स और दिलशान जैसे खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा बनेंगे। 

Latest Videos

रोड शेफ्टी के लिए फैलाएंगे जागरुकता 
इन मैचों का उद्देश्य रोड शेफ्टी को लेकर जागरुकता फैलाना है। सीरीज के मैच वानखेड़े, पुणे और नवी मुंबई के मैदान में खेले जाएंगे। सीरीज का फाइल मैच मुंबई के ब्रेबोन स्टेडियम में खेला जाएगा। सुनील गावस्कर इस सीरीज के कमिश्नर हैं। ये सभी मैच शाम 7 बजे से शुरू होंगे। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut