प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की बेटी मालती के ये हैं फेवरेट चाचा, इस खूबी की वजह से बने डियर अंकल

 एक टीवी शो में निक ने कहा कि उनके मालती के सभी भाई-बहन "amazing" uncles हैं, हालांकि फ्रेंकी सभी सबसे यंग है तो निश्चत तौर पर वही मालती को फेवरेट अंकल होगा। निक ने कहा, "वह सभी चाचाओं में से पसंदीदा चाचा बन सकता हैं," उसकी उम्र हम सभी से कम है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Nick Jonas Reveals Favorite Uncle in Daughter Malti's : प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Priyanka Chopra and Nick Jonas) एक बहुत क्यूट बेटी मालती के  पैरेंट्स बन गए हैं। इस बच्ची के आन के बाद तो जैसे दोनों की लाइफ ही चेंज हो गई है। अब निक जोनस ने खुलासा किया कि उनके तीन भाइयों- केविन जोनस, 34, जो जोनास, 32, या फ्रेंकी जोनास, 21 में से किसने फेवरेट चाचा के लिए अपनी जगह सेफ कर ली है।

 एक टीवी शो में निक ने कहा कि उनके मालती के सभी भाई-बहन "amazing" uncles हैं, हालांकि फ्रेंकी  सबसे यंग हैं, तो निश्चत तौर पर वही मालती के फेवरेट अंकल होगें। निक ने कहा, "वह सभी चाचाओं में से पसंदीदा चाचा बन सकता हैं," उसकी उम्र हम सभी से कम है। 

Latest Videos

सरोगेसी से प्रियंका चोपड़ा बनी मां
निक और प्रियंका ने जनवरी में ऐलान किया था कि वे अपने पहले बच्चे, मालती मैरी चोपड़ा जोनस (Malti Marie Chopra Jonas) नाम की एक बेटी का  सरोगेट के जरिए वेलकम करने जा रहे हैं। मदर्स डे पर, जोनस ब्रदर्स बैंड के सदस्य ने इंस्टाग्राम पर बताया था कि उनके नवजात शिशु ने गहन देखभाल इकाई ( neonatal intensive care unit) में 100 से अधिक दिन बिताए थे, इसके बाद वे अंततः उसे घर लाने में कामयाब हुए थे। वहीं अपने मदर्स डे मैसेज में, निक ने एनआईसीयू ( NICU) में मालती की देखभाल करने वाले सभी लोगों के लिए आभार जताया था।

बेटी के जन्म से बेहद खुश हैं निक जोनस
इस दौरान निक जोनस ने कहा था कि, "हम बहुत खुश हैं कि हमारी छोटी बेटी आखिरकार घर आ गई है, हम रेडी चिल्ड्रन ला जोला और सीडर सिनाई, लॉस एंजिल्स ( Rady Children's La Jolla and Cedar Sinai, Los Angeles) में हर डॉक्टर, नर्स और एक्सपर्ट को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने पूरी लगन से बच्ची के स्वास्थ्य का ख्याल रखा। उन्होंने कहा कि अब हमारी लाइफ का अगला चैप्टर शुरू होता है, और हमारा बच्चा वास्तव में एक बदमाश है।  निक के बड़े भाइयों के अपने बच्चे हैं (केविन के दो बच्चे हैं- 8 वर्ष की एलेना और 5 वर्ष की वेलेंटीना, वहीं डेनिएल जोनास और जो सोफी टर्नर की 21 महीने की बेटी विला है। 
 

और पढ़ें...

पंडित शिवकुमार शर्मा के अंतिम संस्कार से आई उस्ताद जाकिर हुसैन की ऐसी फोटो कि देखकर नहीं रुक रहे लोगों के आंसू

'धाकड़' को लेकर सलमान ने जो लिखा, वह देख इमोशनल हुईं कंगना, बोलीं- अब नहीं कहूंगी कि इंडस्ट्री में अकेली हूं

कंगना रनोट के निशाने पर बॉलीवुड, बोलीं- ईद पार्टी में सबने धाकड़ की तारीफ़ की, फिर पब्लिकली चुप्पी क्यों?

आखिर क्यों नहीं हो पा रही 35 साल की कंगना रनोट की शादी, एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताई असली वजह

कमल हासन के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज, फिल्म 'विक्रम' के पहले गाने पर लगा केंद्र सरकार का मजाक उड़ाने का आरोप

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh