सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले रविवार रात हुआ। इस दौरान कई दिलचस्प मोमेंट्स देखने को मिले।
28
इनमें से एक था सलमान खान के साथ आमिर खान का मोमेंट, जिसमें वे अपनी 30 साल पुरानी कल्ट क्लासिक फिल्म ‘अंदाज़ अपना अपना’ के सीन को रीक्रिएट करते नज़र आए।
38
"Bigg Boss 18' में सलमान खान और आमिर खान की बॉन्डिंग के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
48
इन तस्वीरों और वीडियोज को देख लोग ‘अंदाज़ अपना अपना’ को याद कर रहे हैं और कमेंट बॉक्स में अपना एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं।
58
मसलन एक इंटरनेट यूजर ने ‘अंदाज़ अपना अपना’ के विलेन को याद करते हुए पूछा है, “तेजा कहां है?” एक यूजर का कमेंट है, “दोनों खान 30साल पहले जैसे ही दिख रहे हैं।”
68
कई इंटरनेट यूजर हैं, जो आमिर और सलमान से उम्मीद जता रहे हैं कि वे ‘अंदाज़ अपना अपना’ का दूसरा पार्ट लेकर आएं।
78
‘अंदाज़ अपना अपना’ डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की फिल्म थी, जो 4 नवम्बर 1994 को रिलीज हुई थी। फिल्म में आमिर और सलमान के अलावा करिश्मा कपूर और रवीना टंडन की भी अहम् भूमिका थी।
88
खैर, बात ‘बिग बॉस 18’ की करें तो आमिर खान शो के 18 सीजन के इतिहास में पहली बार यहां पहुंचे थे और वे काफी एक्साइटेड लग रहे हैं।