हाल ही में शिव ठाकरे और डेजी शाह को मुंबई की एक लोकेशन पर स्पॉट किया गया। इस दौरान डेजी शाह कार ड्राइव करती हुई नज़र आईं । इस दौरान दोनों बहुत खुश दिखाई दे रहे थे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Actress Daisy Shah and Shiv Thackeray spot । बिग बॉस विनर ( मराठी) और बिग बॉस 16 में के कंटस्टेंट शिव ठाकरे (Shiv Thakare) इन दिनों खतरों के खिलाड़ी 13 में के मोस्ट फेवरेट कंटस्टेंट बन हुए हैं । हाल ही में शिव ठाकरे और डेजी शाह को मुंबई की एक लोकेशन पर स्पॉट किया गया। इस दौरान डेजी शाह कार ड्राइव करती हुई नज़र आईं । इस दौरान दोनों बहुत खुश दिखाई दे रहे थे।
टीवी इंडस्ट्री में शिव ठाकरे और डेजी शाह ( Daisy Shah ) की दोस्ती के किस्से खासे मशहूर हैं । शिव और डेजी अक्सर साथ में स्पॉट किए जाते हैं। दोनों के बीच क्लोज बॉंडिंग भी दिखाई देती है।