Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में दया बेन नहीं बल्कि हुई इस शख्स की एंट्री

Published : Dec 06, 2023, 06:07 PM IST
taarak mehta ka ooltah chashmah

सार

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दया बेन नहीं बल्कि एक नए शख्स की एंट्री हो गई है, जिसे सुनकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहता है। दरअसल शो के मेकर्स ने हाल ही में इसका एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि इसमें मिसेज सोढ़ी की एंट्री होने वाली है। इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि सोढ़ी गोकुलधाम सोसायटी के कम्पाउंड में आते हैं और वहां मौजूद लोगों से कहते हैं कि कल उनकी शादी की सालगिरह है। इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग उन्हें एडवांस में बधाई देते हैं, तो भिड़े कहते हैं कि एनिवर्सरी तो कल है, लेकिन रोशन भाभी तो हैं नहीं। फिर सोढ़ी कहते हैं कि वो इसीलिए खुश नहीं हो रहे कि कल एनिवर्सरी है बल्कि इसीलिए खुश हो रहे हैं क्योंकि कल रोशन आ रही है।

असित मोदी ने कही यह बात

मिसेज रोशन सोढ़ी का रोल जेनिफर मिस्त्री कर रही थीं, लेकिन अब मेकर्स को नई रोशन सोढ़ी मिल गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये रोल मोनाज मेवावला निभाएंगी। हाल ही में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘हम मोनाज के साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। उनका एक्टिंग को लेकर पैशन इस कैरेक्टर को नई ऊंचाई देगा। हम तारक मेहता का उल्टा चश्मा की फैमिली में उनका खुले दिल से स्वागत करते हैं।’

 

वहीं मोनाज ने रोशन सोढ़ी की भूमिका को करने के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं TMKOC परिवार का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। मुझे यह भूमिका पसंद है और मैं इस किरदार के लिए असित मोदी की आभारी हूं। पहले असित मोदी के साथ काम किया था। मुझे यकीन है कि सभी TMKOC फैंस मुझे अपना प्यार देंगे।'

जेनिफर ने शो के मेकर्स पर लगाए थे गंभीर आरोप

आपको बता दें 15 साल से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से जुड़ीं जेनिफर मिस्त्री ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाकर शो छोड़ दिया था। इसके साथ ही जेनिफर ने उनके खिलाफ पुलिस शिकायत भी दर्ज की थी। वहीं लोग भी शो को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं, क्यों कि दिशा इस शो में वापस नहीं आ रही हैं। अब देखना खास होगा कि यह शो आने वाले समय में कैसा परफॉर्म करता है।

और पढ़ें...

ऋतिक रोशन की जिस फिल्म में ये साउथ सुपरस्टार बन रहा विलेन, उससे कटा शाहरुख-सलमान का पत्ता

PREV

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी