KBC 17: पता था 50 लाख के सवाल का जवाब, फिर भी बिहार के मिथलेश कुमार ने क्यों छोड़ा गेम?

Published : Aug 28, 2025, 01:09 AM IST
amitabh bachchan kbc 17 update episode mithilesh kumar quit game

सार

Kaun Banega Crorepati 17: कौन बनेगा करोड़पति 17 की पॉपुरैलिटी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। बुधवार को अमिताभ बच्चन का गेम शो रोल ओवर कंस्टेंट बिहार के मिथलेश कुमार के साथ शुरू हुआ। हालांकि, उन्होंने 50 लाख के सवाल पर गेम क्विट कर लिया।  

Amitabh Bachchan KBC 17: गणेश चतुर्थी के मौके पर अमिताभ बच्चन के गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 17 की शुरुआत गणेश स्तुति से हुई। बुधवार के एपिसोड में होस्ट से लेकर कंटेस्टेंट तक ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आए। गेम की शुरुआत रोल ओवर कंटेस्टेंट बिहार के मिथलेश कुमार के साथ शुरू हुई। मिथलेश हॉट सीट पर बैठे और बिग बी ने बताया कि वे 25 लाख रुपए जीत चुके हैं। फिर उन्होंने गेम शुरू किया और उनसे 50 लाख रुपए का सवाल पूछा। मिथलेश जवाब तो जानते थे, लेकिन कन्फ्यूज थे और उन्होंने गेम क्विट कर लिया।

क्या था मिथलेश कुमार से पूछा गया 50 लाख का सवाल?

केबीसी 17 में अमिताभ बच्चन ने मिथिलेश कुमार से 50 लाख रुपए के लिए सवाल किया, जिसका जवाब वे जानते थे। हालांकि, उनके मन में डर कि कहीं गलत जवाब रहा तो वे लाखों रुपए गवा देंगे। काफी सोच विचार करने के बाद उन्होंने गेम शो को क्विट कर दिया। आपको बता दें कि बिग बी ने मिथलेश से 50 लाख का जो सवाल पूछा, वो था- जिन्हें दिल्ली के लाल किले की रूपरेखा बनाने का श्रेय दिया जाता है, उस वास्तुकार के नाम में कौन सा शहर आता है? इसके ऑप्शन थे A इस्तानबुल, B हैरात C लाहौर और D मशहद। इस सवाल का जवाब देने के लिए उन्होंने 50-50 लाइफलाइन भी यूज की। इसके बाद उनके पास दो जवाब बचे। हालांकि, वे रिस्क नहीं लेना चाहते थे और उन्होंने गेम छोड़ने का फैसला किया। जाने से पहले बिग बी ने उनसे जवाब देने को कहा तो उन्होंने जवाब दिया C लाहौर दिया। ये सुनते ही होस्ट ने कहा कि ये सही जवाब था और आप 50 लाख रुपए जीत सकते थे। ये सुनते ही मिथलेश थोड़े उदास हो गए। हालांकि, 25 लाख रुपए जीतने की खुशी उनके मन में थी।

ये भी पढ़ें... KBC 17: अमिताभ बच्चन ने क्यों दिया बिहार के मिथलेश कुमार को अपने घर खाने का न्योता?

केबीसी 17 के कंटेस्टेंट मिथलेश कुमार के बारे में

बिहार नवाडा के मिथलेश कुमार ने केबीसी 17 में अपने बारे में बहुत कुछ बताया। उनकी कहानी सुनकर वहां मौजूद ऑडियंस काफी भावुक हो गईं थीं। उन्होंने बताया कि मां-बाप के जाने के बाद वे अकेले ही अपने छोटे भाई की परवरिश कर रहे हैं। अपना गुजरा चलाने के लिए वे गांव के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते हैं, इससे वे महीने 8 से 10 हजार रुपए महीना कमा लेते हैं। उन्होंने ये भी बताया कि शो में जीती हुई 25 लाख रुपए की रकम उनके लिए बहुत मायने रखती है और इससे वे अपने और छोटे भाई के सपनों को पूरा करेंगे।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज