
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपने मजेदार अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं। खासकर तब, जब वे 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर होते हैं तो अपने ह्यूमरस जवाबों से सबके चेहरों पर मुस्कान छोड़ जाते हैं। वे इन दिनों 'KBC 17' को होस्ट कर रहे हैं और हाल ही में सेलेब्रिटी स्पेशल एपिसोड में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' के प्रमोशन के लिए वहां पहुंचे। इस दौरान उनकी शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से दिलचस्प बातचीत हुई, जिसका प्रोमो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसी बातचीत में बिग बी ने यह जवाब भी दिया कि उनके फोन का पासवर्ड उनकी पत्नी जया बच्चन को पता है या नहीं।
'KBC 17' के वायरल प्रोमो में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अमिताभ बच्चन से कुछ निजी और फनी सवाल पूछते नज़र आ रहे हैं, जिन्हें सुनकर वे खुद भी हैरान हैं। कार्तिक आर्यन पूछते हैं, "क्या आप जया जी से छुपकर कुछ खाते हैं?" यह सुन बिग बी स्तब्ध रह जाते हैं। इसके बाद अनन्या पांडे पूछती हैं, "क्या आपने कभी खुद को गूगल किया?" बिग बी इस सवाल पर भी हैरान होते हैं। लेकिन प्रोमों में दोनों सवालों के जवाब शामिल नहीं किए गए हैं। इसके बाद कार्तिक अगला सवाल करते हैं, "सर, क्या जया जी को आपके फोन का पासवर्ड पता है?" यह सुन बिग बी लंबा सा पॉज लेते हैं और फिर हंसते हुए कहते हैं, "पागल हैं क्या जो हम बता देंगे उनको।" बिग बी का जवाब सुन वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़ते हैं।
कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है। फिल्म में अनन्या पांडे उनकी हीरोइन हैं। नीना गुप्ता अर्जन पंवार, जैकी श्रॉफ और टीकू तलसानिया जैसे कलाकार भी फिल्म में दिखाई देंगे। यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी।