Jaya Bachchan जानती हैं अमिताभ बच्चन के फोन का पासवर्ड? सवाल सुनते चौंके बिग बी

Published : Dec 18, 2025, 10:06 AM IST
Amitabh Bachchan In KBC 17

सार

Amitabh Bachchan KBC 17 के लेटेस्ट सेलिब्रिटी स्पेशल एपिसोड में Kartik Aaryan और Ananya Panday ने उनकी मस्ती भरी क्लास लगा दी। कार्तिक के सवाल पर कि क्या Jaya Bachchan को उनके फोन का पासवर्ड पता है, बिग बी का मजेदार जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपने मजेदार अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं। खासकर तब, जब वे 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर होते हैं तो अपने ह्यूमरस जवाबों से सबके चेहरों पर मुस्कान छोड़ जाते हैं। वे इन दिनों 'KBC 17' को होस्ट कर रहे हैं और हाल ही में सेलेब्रिटी स्पेशल एपिसोड में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' के प्रमोशन के लिए वहां पहुंचे। इस दौरान उनकी शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से दिलचस्प बातचीत हुई, जिसका प्रोमो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसी बातचीत में बिग बी ने यह जवाब भी दिया कि उनके फोन का पासवर्ड उनकी पत्नी जया बच्चन को पता है या नहीं।

क्या जया बच्चन जानती हैं बिग बी के फोन का पासवर्ड?

'KBC 17' के वायरल प्रोमो में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अमिताभ बच्चन से कुछ निजी और फनी सवाल पूछते नज़र आ रहे हैं, जिन्हें सुनकर वे खुद भी हैरान हैं। कार्तिक आर्यन पूछते हैं, "क्या आप जया जी से छुपकर कुछ खाते हैं?" यह सुन बिग बी स्तब्ध रह जाते हैं। इसके बाद अनन्या पांडे पूछती हैं, "क्या आपने कभी खुद को गूगल किया?" बिग बी इस सवाल पर भी हैरान होते हैं। लेकिन प्रोमों में दोनों सवालों के जवाब शामिल नहीं किए गए हैं। इसके बाद कार्तिक अगला सवाल करते हैं, "सर, क्या जया जी को आपके फोन का पासवर्ड पता है?" यह सुन बिग बी लंबा सा पॉज लेते हैं और फिर हंसते हुए कहते हैं, "पागल हैं क्या जो हम बता देंगे उनको।" बिग बी का जवाब सुन वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़ते हैं।

 

 

कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म के बारे में

कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है। फिल्म में अनन्या पांडे उनकी हीरोइन हैं। नीना गुप्ता अर्जन पंवार, जैकी श्रॉफ और टीकू तलसानिया जैसे कलाकार भी फिल्म में दिखाई देंगे। यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

TV TRP List: नागिन 7 ने पछाड़ डाला अनुपमा को, NO.1 पर अभी भी इस शो का कब्जा
शरीर कमजोर-फूली सांस, हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर के बाद हुई कौन सी नई बीमारी?