Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे को पति विक्की जैन से चाहिए BREAK, एक्ट्रेस ने नेशनल टेलिविजन में कही यह बात

Published : Jan 12, 2024, 07:46 AM ISTUpdated : Jan 12, 2024, 07:49 AM IST
Ankita

सार

बिग बॉस 17 के मेकर्स ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अंकिता लोखंडे पति विक्की से ब्रेक लेने की बात कर रही हैं। अब अंकिता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन के साथ हिस्सा लिया है। हालांकि, जब से वो दोनों शो में गए हैं, तब से उनके बीच सिर्फ लड़ाई झगड़ा ही देखने को मिल है है। यहां तक कि अंकिता कई बार विक्की से डिवोर्स लेने तक के बारे में बात कर चुकी हैं। अब हाल ही में दोनों के बीच बहस इतनी बड़ गई कि उन्होंने विक्की जैन से रिश्ते में ब्रेक लेने की बात कह डाली, जिससे विक्की शॉक हो गए।

क्या है पूरा मामला?

अब बिग बॉस के मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अंकिता और विक्की गार्डन एरिया में बैठे होते हैं। इस दौरान अंकिता काफी परेशान होती हैं। ऐसे में विक्की उनसे पूछते हैं कि क्या गड़बड़ है। इस पर अंकिता कहती हैं कि उन्हें कोई नहीं समझता है। वो हर दम सबके सामने गलत साबित हो रही हैं। इस पर विक्की कहते हैं, 'इसका आप पर असर क्यों पड़ता है?' अंकिता कहती हैं, 'मैंने सभी से बहुत प्यार किया है और अगर हर कोई सोचता है कि वह गलत है। इसका मुझ पर असर पड़ता है और समस्या यह है कि घर में कोई भी मुझे समझ नहीं पा रहा है।' अंकिता ने यह भी कहा कि वो बातों-बातों में चिढ़ने लगी हैं। फिर, विक्की कहते हैं, 'मुझे ऐसा लगता है कि आपकी ओर से बहुत सारी राय हैं। चीजें सामान्य क्यों नहीं हो सकतीं और हम एक-दूसरे से अच्छे से कुछ बात क्यों नहीं कर सकते हैं?' ऐसे में अंकिता विक्की से पूछती हैं कि 'क्या तुम ब्रेक लेना चाहते हैं?'

 

इस वजह से सासू मां पर भड़की थीं अंकिता लोखंडे

आपको बता दें विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के बीच शो की शुरुआत से ही लड़ाई देखने को मिल रही है। वहीं फैमिली वीक में अंकिता को विक्की की मां के साथ अकेले में बात करते हुए भी देखा गया। इस दौरान विक्की की मां कहती हैं, 'जिस दिन तुमने लात मारी थी ना। पापा ने तुरंत तुम्हारी मम्मी को फोन किया और पूछा 'तुम अपने पति को ऐसी ही लात मारती थीं?' यह बात सुनकर अंकिता भड़क जाती हैं और कहती हैं कि आप लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए था। पापा को बीच में घसीटने की जरूरत नहीं थी, वह भी तब जब वो इस दुनिया में नहीं हैं।

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?