क्या अंकिता लोखंडे बनने वाली हैं मां? ऐसे की प्रेग्नेंसी की घोषणा

Published : Jun 26, 2025, 10:33 AM IST
ankita lokhande pregnant

सार

अंकिता लोखंडे ने 'लाफ्टर शेफ्स 2' के प्रोमो में प्रेग्नेंसी की घोषणा की है! क्या ये सच है या मज़ाक, जानने के लिए देखें वीडियो।

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी को लंबा समय हो गया है। ऐसे में हर कोई यह जानना चाहता है कि वो मां कब बनने वाली हैं। वहीं अब अंकिता ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा कर दी है। दरअसल, 'लाफ्टर शेफ्स 2' के मेकर्स ने हाल ही में शो का एक प्रोमो शेयर किया, जिसमें अंकिता खुद कहती नजर आ रही हैं कि मैं प्रेग्नेंट हैं। ऐसे में इस खबर को सुनने के बाद सभी खुश हो गए हैं।

क्या है प्रोमो वीडियो में खास?

'लाफ्टर शेफ्स 2' के प्रोमो वीडियो में अंकिता लोखंडे हाथ में कुछ खाने का सामान लिए रहती हैं। ऐसे में कृष्णा अभिषेक उसे छीनकर वहां से भागने लगते हैं। ऐसे में अंकिता उसे लेने के लिए उनके पीछे-पीछे दौड़ती हैं और फिर अपना पेट पकड़ लेती हैं। इसके बाद वो रुक जाती हैं और कहती हैं, 'मैं प्रेग्नेंट हूं। मैं भाग नहीं सकती।' ऐसे में वहां पर सभी लोग शॉक हो जाते हैं। वहीं कृष्णा गाना गाते हुए कहते हैं, 'आज आ रहा हमारे घर में एक लल्ला है।' इसके बाद अंकिता हंसते हुए वहां से चली जाती हैं। हालांकि, अंकिता ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि उन्होंने ये बात मजाक में बोली या सच में। इस पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है।

 

अंकिता की प्रेग्नेंसी की खबर पर लोग ऐसे कर रहे रिएक्ट

वहीं इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह से रिएक्ट करने लगे। जहां कुछ लोग अंकिता को बधाई देने लगे। वहीं कुछ का कहना है कि यह सिर्फ एक मजाक था। एक यूजर ने लिखा, 'अगर यह सच में है, तो आप दोनों को दिल से बधाई, भगवान आपका भला करे, लेकिन झूठ मत बोलना।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या ये सच है कि अंकिता प्रेग्नेंट हैं?' अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने दिसंबर 2021 में शादी की थी। जहां अंकिता एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। वहीं विक्की एक बिजनेसमैन हैं।

आपको बता दें 'लाफ्टर शेफ्स 2' जल्द ही ऑफएयर होने वाला है। इस शो में अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ नजर आएंगी। वहीं उनके साथ इस शो में रुबीना दिलैक, अली गोनी, रीम शेख, कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी, निया शर्मा सहित कई सेलेब्स दिखाई देंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप