TV की अनुपमा रियल लाइफ में हो चुकी हैं कास्टिंग काउच का शिकार, रूपाली गांगुली ने बताया इंडस्ट्री का घिनौंना सच

Published : Oct 19, 2023, 06:38 PM IST
Anupama

सार

रूपाली गांगुली ने हाल ही में बातचीत के दौरान अपना कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बात की। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के पॉपुलर एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने काम और इंडस्ट्री की अंदर की बातों पर खुलकर बात की। इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में कास्टिंग काउच का सामना किया था। अब रूपाली की यह बात जानकर उनके सभी फैंस हैरान रह गए हैं।

रूपाली गांगुली ने शेयर किया अपना कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस

रूपाली ने कहा, 'एक समय था, जब मैंने फिल्मों में अच्छा काम नहीं किया, और यह एक च्वाइस थी, जो मैंने चुना था। क्योंकि उस समय इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच होता था, इसलिए ऐसा हुआ। हो सकता है कुछ लोगों को इसका सामना नहीं करना पड़ा हो, लेकिन मेरे जैसे लोगों को इसका सामना करना पड़ा, और मैंने उस ऑप्शन को नहीं चुनने का फैसला किया।'

रूपाली ने यह भी खुलासा किया कि टेलीविजन की दुनिया में एंट्री करने के उनके फैसले पर उनका परिवार खुश नहीं था। उन्होंने स्वीकार किया कि उस समय वो निराश महसूस करती थी, लेकिन अब उन्हें अपने इस फैसले पर बहुत गर्व होता है। रूपाली ने कहा, 'मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। मेरी अनुपमा ने मुझे वो कद और पद दिया है, जिसका मैंने हमेशा सपना देखा था।'

ऐसा रहा रूपाली गांगुली का करियर

रूपाली गांगुली ने 1985 में फिल्म 'साहेब' में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम कर अपने करियर की शुरुआत की है। फिर 2000 में उन्होंने टीवी शो 'सुकन्या' से टीवी की दुनिया में कदम रखा। रुपाली को मेडिकल ड्रामा 'संजीवनी' में अपनी निगेटिव रोल में देखा गया था। वो 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में अपने किरदार मोनिशा के लिए फेमस हुई थीं। उसके बाद रूपानी ने काम से ब्रेक ले लिया और फिर रूपाली ने 7 साल बाद 'अनुपमा' से कमबैक किया। आपको बता दें यह शो टीआरपी के मामले में नंबर 1 रहता है और लोग इसे खूब पसंद करते हैं।

और पढ़ें..

Ganapath रिलीज से पहले रिवील हुआ Singham Again से टाइगर श्रॉफ का धांसू FIRST LOOK

PREV

Recommended Stories

2025 में बेरोजगारी के दलदल में फंसे 6 स्टार्स, पाई-पाई के लिए मोहताज
'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA