Anupamaa में आएंगे महा ट्विस्ट! इस पॉपुलर एक्टर की होने जा रही शो में एंट्री

Published : Aug 28, 2025, 06:04 PM IST
anupama

सार

Anupama Twist: रूपाली गांगुली के पॉपुलर शो 'अनुपमा' में नया महा ट्विस्ट आने वाला है। प्रोड्यूसर राजन शाही ने बताया कि शो में एक खास एक्टर की एंट्री होने वाली है, जो कहानी में बड़ा मोड़ और टीआरपी में नया इंट्रेस्ट लाएंगे।

This Actor Will Enter In Rajan Shahi Anupamaa: पॉपुलर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' टीआरपी में टॉप पर रहने के लिए सारी कोशिशें कर रहा है। इस शो में हर दिन ट्विस्ट देखने को मिलता है। वहीं अब टीआरपी में बने रहने के लिए मेकर्स ने नई चाल चली है। दरअसल शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया शो में महा ट्विस्ट लाने के लिए एक एक्टर की एंट्री होने वाली है।

कौन करने जा रहा अनुपमा में एंट्री

राजन शाही ने खुलासा करते हुए कहा कि शो में जल्द ही बॉलीवुड टॉक शो होस्ट और एक्टर करण सिंह छाबड़ा की एंट्री होने वाली है। राजन शाही ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'करण ने अभी तक कई नेशनल, इंटरनेशनल और टेलीविजन शो होस्ट किए हैं। अब वो जल्द ही अनुपमा में नजर आएंगे। वो शो में नए महा ट्विस्ट को साथ लेकर आ रहे हैं।' वहीं करण सिंह छाबड़ा ने कहा, 'यह शो हमेशा से टॉप पर रहा है। इसकी टीआरपी रेटिंग ने ये साबित कर दिया है कि 'अनुपमा' सभी चैनल में नंबर 1 शो है। मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि इस टीवी शो के साथ मैं छोटे पर्दे पर खास अंदाज में लौट रहा हूं।' करण सिंह छाबड़ा के बारे में बात करें तो वो 'आईफा अवॉर्ड्स', 'जी सिने अवॉर्ड्स', 'फिल्मफेयर अवॉर्ड्स', जैसे कई हिट शोज को होस्ट कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें..

17 की उम्र में प्यार-03 शादी..भजन सम्राट अनूप जलोटा ने उठाया अपने कुछ अनछुए पहलुओं से पर्दा

अनुपमा में क्या होगा रहा खास?

इस समय अनुपमा में जन्माष्टमी का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ प्रार्थना से गौतम, बा और ख्याति उसकी बच्चे की कस्टडी मांगती हैं। उनकी इस बात को सुनकर कोठारी परिवार और शाह परिवार के बीच बहस हो जाती है। हालांकि, इस बहस में पराग, प्रार्थना को सपोर्ट करता है। वहीं मोटी बा ने गौतम के सपोर्ट में बोलती हैं। वो कहती हैं कि मैंने उसे अपना बेटा मान लिया है। ऐसे में देखना खास होगा कि अब करण की एंट्री के बाद शो में कौन-कौन से ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Khatron ke Khiladi 15 : जानिए कब शुरू होगा रोहित शेट्टी का शो, कौन-कौन होगा कंटेस्टेंट?
Bhumi Pednekar Daldal OTT Release: भूमि पेडनेकर की धांसू क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़, कब और कहां देखेंY