अनुज-अनुपमा का सालों बाद ऐसे होगा मिलन, आएंगे भयानक TWIST

Published : Jun 14, 2025, 06:59 PM IST

अनुपमा मुंबई में नौकरी ढूंढ रही है और उसे पंडित मनोहर से मदद मिलेगी। माही और पराग के बीच शोरूम को लेकर तकरार होगी। प्रार्थना की प्रेग्नेंसी से घर में हंगामा होगा। क्या अनुपमा फिर से अनुज से मिलेगी?

PREV
16

अनुपमा में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा मुंबई में रहने के लिए काम ढूंढ रही है। इस दौरान अनुपमा को ख्याति मिल जाती है। ऐसे में वो उसे खरी खोटी सुनाती है कि उसकी वजह से उसने अपने बेटे आर्यन को खो दिया। ऐसे में अनुपमा काफी इमोशनल हो जाती है।

26

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा नौकरी की तलाश में पंडित मनोहर के पास जाएगी। इस दौरान वो अनुपमा को नटराज की मूर्ती गिफ्ट के रूप में देंगे। वहीं उसे मनोहर जी में अपने बापूजी की छवि दिखाई देगी।​

36

वहीं दूसरी तरफ माही अपने नए शोरूम की तैयारियों में लग जाएगी। इस दौरान पराग इसके खिलाफ हो जाएगा। वो कहेगा कि यहां पर राही का डांस स्कूल बनेगा। यह सुनकर मही को झटका लग जाएगा।

46

वहीं ख्याति, पराग के इस फैसले के खिलाफ हो जाएगी। ऐसे में पराग और ख्याति में जंग छिड़ जाएगी। इस दौरान वहां पर बा आ जाएंगी और वो ख्याति की बोलती बंद कर देंगी।

56

इसके बाद बा माही और ख्यति को खाना बनाने के लिए कहेंगी। यह सब देखकर राही को बहुत बुरा लेगेगा। वहीं प्रार्थना की प्रेग्नेंसी के बारे में सबको पता चल जाएगा, जिसके बाद घर में खूब तमाशे होंगे।

66

वहीं आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा कि पंडित मनोहर की मदद से अनुपमा अपना डांस स्कूल खोलेगी और बहुत बड़ी डांसर बन जाएगी। इस दौरान शो में अनुज की एंट्री होगी, जिससे कहानी में खूब ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।

Read more Photos on

Recommended Stories