Anupama के 2 TWIST: राही और प्रेम के बीच में आएगी यह लड़की

Published : Jun 16, 2025, 04:14 PM IST

अनुपमा नौकरी ढूंढने निकलती है। प्रेरणा की प्रेग्नेंसी का खुलासा होता है। माही, राही को प्रेम के लिए ब्लैकमेल करती है।

PREV
15

अनुपमा में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा नौकरी की तलाश में पंडित मनोहर के घर जाएगी। वहीं वसुंधरा सबको बता देगी कि प्रेरणा मां बनने वाली है और उसके पेट में अंश का बच्चा है।

25

अब शो में दिखाया जाएगा कि राही बात कर रही होगी कि वो मुंबई में अनुपमा से मिली थी। ऐसे में माही उसकी इन बातों को रिकॉर्ड कर लेगी। इसके बाद माही, राही को ब्लैकमेल करेगी। वो राही से कहेगी कि वो प्रेम को छोड़ दे नहीं तो वो यह ऑडियो सबको सुना देगी।

35

माही कहेगी कि अगर यह बात वसुंधरा और ख्याति को पता चल गई, तो वो उसे घर से निकाल देंगी। यह सब सुनकर राही समझ जाएगी कि माही अभी तक प्रेम को नहीं भूली है। इस वजह से वो किसी भी हद तक गिर सकती है।

45

इस दौरान वहां पर पाखी पहुंच जाएगी। वो राही से कहेगी कि एक समय जैसे अनुपमा किचन में रहती थी, वैसे ही राही हो गई है। वहीं उसे प्रेम और माही को देखकर वनराज और काव्या की याद आती है।

55

वहीं इसके जवाब में राही कहेगी कि प्रेम और वनराज में बहुत अंतर है। प्रेम वनराज जैसा नहीं है। ऐसे में देखना खास होगा कि राही, अनुपमा से मिलने वाली बात किस तरह से सबको बताएगी। साथ ही वो माही को प्रेम से दूर रखने के लिए क्या करेगी।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories