Anupama में मचेगा जबरदस्त कोहराम, इस खास शख्स की डेथ मिस्ट्री सुलझाएगी अनुपमा?

Published : Jun 29, 2025, 12:33 PM IST
anupama spoiler alert

सार

Anupama Maha Twists: रूपाली गांगुली के मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा में कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहा है। वहीं, आने वाला एपिसोड भी काफी धमाकेदार होने वाला है। बताया जा रहा है कि अनुपमा शो में कोहराम मचने वाला है।

Anupama Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा ऐसा शो है, जिसे घर-घर में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। शो में हर दिन दिखाए जा रहे नए ट्विस्ट और टर्न्स से दर्शकों में उत्साह बढ़ रहा है। हर कोई ये जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर अपकमिंग एपिसोड में क्या होने वाला है। वैसे, आपको बता दें कि अनुपमा के आने वाले एपिसोड में जबरदस्त कोहराम मचने वाला है। इतना ही शो में एक ऐसे शख्स की मौत हो जाएगी, जिससे पूरा खेल पलट जाएगा और अनुपमा एक बार फिर एक्शन मोड़ में आ जाएगी। आइए, जानते हैं आखिर क्या होने वाला है शो अनुपमा में...

मुसीबत में अनुपमा

अनुपमा शो में दिखाया गया कि अनुपमा की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद अनुपमा के सिर पर मुसीबतें आ रही है। सीरियल अनुपमा में अभी तक देखने मिला कि अनुपमा का खाना पूरे मोहल्ले में फेमस हो जाता है। इसी बीच अनुपमा की जो रूममेट है वो फैसला करती है कि वो डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेंगी। अनुपमा इस काम में उसकी मदद करती है। वहीं, दूसरी तरफ दिखाया कि तोषू, अनुपमा की इंश्योरेंस पॉलिसी के पैसों को किसी भी कीमत पर हासिल करना चाहता है और इसके लिए वो कुछ भी कर गुजरने को तैयार है। हालांकि, उसे पैसा हासिल करने के लिए पापड़ बेलने पड़ते हैं। इसी बीच पॉलिसी के पैसे पाने के लिए तोषू क्रिमिनल तक बन जाता है। इसी वजह से शो की आने वाली कहानी में जबरदस्त भूचाल मचने वाला है।

अनुपमा में आएंगे जोरदार ट्विस्ट

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में जोरदार और मजेदार ट्वि्स्ट देखने को मिलेंगे। शो में देखने मिलेगा कि बापूजी, तोषू के रास्ते का कांटा बन जाएंगे और उसे उनके मकसद में कामयाब होने से रोकने को कोशिश करेंगे। इसी बीच बापूजी को तोषू पर शक होगा कि रुपए पाने के लिए वो किसी भी हद तक जा सकता है। तोषू पर शक होने की वजह से बापूजी अपनी वसीयत भी बदलवाने का प्लान बनाएंगे।

बापूजी की मौत की मिस्ट्री पर होगा बवाल

अनुपमा की इंश्योरेंस पॉलिस के पैसे हासिल करने तोषू सबसे पहले अपने रास्ते का सबसे बड़ा कांटा हटाने की प्लानिंग करेगा। वो बापूजी को अपने रास्ते से हटाएगा और एक एक्सीडेंट में बापूजी को मौत हो जाएगी। शो में देखने मिलेगा कि बुढ़ापे में बा विधवा हो जाएगी और शाह हाउस जबरदस्त कोहराम मचेगा। बापूजी की मौत कैसी हुई, ये कोई नहीं समझ पाएगा और ऐसे में कहानी में ट्वि्स्ट आएगा और अनुपमा शाह हाउस में वापसी करेंगी। घर आते ही अनुपमा पॉलिसी के पैसों पर अपना हक जमाती नजर आएगी। अनुपमा साबित कर देगी वो जिंदा और उसे पॉलिसी का सारे पैसे मिल जाएंगे। ये सब देखकर तोषू के पैरों के नीचे से जमीन खसक जाएगी। दूसरी तरफ अनुपमा बापूजी की मौत से शॉक्ड होगी और इस मामले की जड़ तक जाने का फैसला लेगी। क्या अनुपमा पहुंच पाएगी असली कातिल तक, बापूजी मौत के पीछे किसका हाथ है, कौन सारा गेम खेल रहा है.. ये देखना अपकमिंग एपिसोड में काफी मजेदार होने वाला है।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Prashant Tamang Dies: कौन थे प्रशांत तमांग, पत्नी-बेटी के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए?
The 50 के 20 कंटेस्टेंट्स के नाम का खुलासा, एक ऋतिक रोशन की करीबी-2 क्रिकेटर भी