TRP Report: अनुपमा-उड़ने की आशा के इस शो ने छुड़ाए छक्के, जानें बाकी 10 शो का हाल

Published : Jun 26, 2025, 04:10 PM IST
TRP Report

सार

TRP Report : इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने अनुपमा को पीछे छोड़ दिया है। जानिए कौन से शो टॉप 10 में शामिल हैं।

TRP Report : साल 2025 के 24वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है। BARC (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) ने टॉप 10 शो की लिस्ट जारी कर दी है। इससे यह पता चलता है कि कौन से शो को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हालांकि, इस हफ्ते हैरानी इस बात की है कि रूपाली गांगुली के शो अनुपमा को दिलीप जोशी के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने पीछे छोड़ दिया है। ऐसे में आइए देखते हैं इस हफ्ते के टॉप 10 शो कौन से हैं।

ये हैं टॉप 10 टीआरपी शोज

तारक मेहता का उल्टा चश्मा
इस बार टीआरपी लिस्ट में तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसने अनुपमा के छक्के छुड़ा दिए हैं। इस शो को 2.2 रेटिंग मिली है।

अनुपमा
इस हफ्ते अनुपमा को टीआरपी लिस्ट में दूसरा स्थान मिला है। इस शो को 2.1 टीआरपी मिली है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है
टीआरपी लिस्ट में ये रिश्ता क्या कहलाता है को तीसरी पोजीशन मिली है। इस बार इस शो को 2 रेटिंग मिली है।

उड़ने की आशा
उड़ने की आशा की रेटिंग दिन पर दिन गिरती जा रही है। इस शो को चौथा स्थान मिला है। इस हफ्ते इस शो को 1.9 रेटिंग मिली है।

एडवोकेट अंजलि अवस्थी
एडवोकेट अंजलि अवस्थी का नाम टीआरपी लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। इस शो को 1.4 रेटिंग मिली है।

मंगल लक्ष्मी: लक्ष्मी का सफर और
मंगल लक्ष्मी: लक्ष्मी का सफर को टीआरपी लिस्ट में 1.4 रेटिंग के साथ छठी पोजीशन मिली है।

लाफ्टर शेफ्स 2
लाफ्टर शेफ्स 2 को भी खूब पसंद किया जा रहा है। इस हफ्ते इस शो को 1.4 रेटिंग के साथ सातवीं पोजीशन मिली है।

मंगल लक्ष्मी
दीपिका सिंह के शो मंगल लक्ष्मी को इस हफ्ते 1.4 रेटिंग मिली है। ऐसे में यह शो आठवें नंबर पर आ गया है।

वसुधा
इस लिस्ट में नौवें नंबर पर टीवी शो वसुधा का नाम है। इसे 1.3 रेटिंग मिली है।

कभी नीम - नीम कभी शहद - शहद
कभी नीम-नीम कभी शहद-शहद को इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट 1.2 रेटिंग मिली है। ऐसे में यह शो दसवें नंबर पर आ गया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप