खतरे में अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी? TGIKS में इस शख्स के आने से बढ़ी टेंशन!

कपिल शर्मा शो में नवजोत सिंह सिद्धू की धमाकेदार वापसी हुई। अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी पर सिद्धू ने जमाया कब्ज़ा, कर लिया। ऐसे में कपिल के शो में हंगामा हुआ।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' का दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर खूब धूम मचा रहा है। इस शो में हर रोज नए-नए मेहमान आते हैं और अनसुने किस्से कहानियां शेयर करते हैं। वहीं अब शो के मेकर्स ने एक टीजर शेयर किया, जिसमें अर्चना पूरन सिंह अपनी कुर्सी की वजह से काफी परेशान लग रही हैं। दरअसल शो में क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने स्पेशल एंट्री की। ऐसे में उन्हें देखकर अर्चना की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई है।

क्या है पूरा मामला?

Latest Videos

ग्रेट इंडियन कपिल शो के टीजर में दिखाया जाता है कि, सिद्धू, अर्चना की कुर्सी पर बैठे जाते हैं। इस दौरान कपिल कहते हैं कि सुनील पाजी हर दूसरे दिन सिद्धू पाजी बनकर आ जाते हो। इस पर सिद्धू, कहते हैं कि अबे ओए! ध्यान से देख। नॉक-नॉक कौन है? सिद्धू बैठा है। यह सुनते ही कपिल जोर-जोर से हंसने लगते हैं। इतने में वहां पर अर्चना आ जाती हैं और कहती हैं कि कपिल तू सरदार साहब से बोल दे, वो मेरी कुर्सी से उठ जाएं। कब्जा करके बैठ गए हैं। इसके बाद क्रिकेटर हरबजन सिंह आते हैं। वो कहते हैं कि दुनिया कुछ भी कहे, किसी के भी कहने से बुद्धू नहीं बन जाता। कुर्सी पर कोई भी बैठ जाए, पर कोई सिद्धू नहीं बन जाता। इसके बाद दोनों एक-दूसरे को गले लगा लेते हैं। आपको बता दें 'ग्रेट इंडियन कपिल शो' में सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू, हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा भी बतौर गेस्ट कपिल के शो में दिखाई देते हैं।

 

 

वहीं अब इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, 'लीजेंड वापस आ गया है। हमने आपको बहुत याद किया पाजी।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'आपको शो में वापस देखकर बहुत अच्छा लगा। आपके बिना यह शो कभी भी पहले जैसा नहीं था।'

इस वजह से नवजोत सिंह सिद्धू को छोड़ना पड़ा था कपिल का शो

नवजोत सिंह सिद्धू भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हैं। नवजोत सिंह 2013 से कपिल शर्मा के शो का हिस्सा थे। हालांकि, 2019 में, नवजोत को पुलवामा हमले में विवादित बयान देने के बाद शो से हटा दिया गया था। दरअसल उनके विवादित बयान के बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी। वहीं लोग कपिल के शो को भी बैन करने की मांग करने लगे थे। ऐसे में सिद्धू की जगह अर्चना पूरन सिंह को शो में लिया गया था।

और पढ़ें..

बत्ती गुल लेकिन रोमांस फुल! एक-दूसरे की बाहों में दिखे 2 Bigg Boss कंटेस्टेंट

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts