
अशनीर ग्रोवर इस समय 'राइज एंड फॉल' को होस्ट कर रहे हैं। वहीं इस बीच उन्होंने खुलासा किया है कि 'बिग बॉस 19' के मेकर्स ने उन्हें वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के रूप में शो में एंटर करने का ऑफर दिया है। साथ ही उन्होंने इस मेल का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि बिग बॉस के मेकर्स ने उन्हें वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में आने का ऑफर दिया है। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि इस खबर में कितनी सच्चाई है।
अशनीर ने 'बिग बॉस 19' के होस्ट सलमान खान पर तंज कसते हुए उन्होंने लिखा, 'हाहा! सलमान भाई से पूछ ले!! मैं तो फ्री हो जाऊंगा तब तक। यह 'मेल मर्ज' किसी की तो नौकरी खाएगा।' 'बिग बॉस 19' के कास्टिंग डायरेक्टर रोहित गुप्ता की तरफ से जो मेल आया है, उसमें लिखा है कि आपकी पर्सनालिटी, सोशल मीडिया पर एक्टिवनेस और खास अंदाज ने कास्टिंग टीम का ध्यान खींचा है, और आप 'बिग बॉस 19' के लिए एक दमदार कंटेंडर माने जा रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा कि अशनीर को वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में शो में एंट्री मिल सकती है और वे 'बिग बॉस 19' का हिस्सा बन सकते हैं।
ये भी पढ़ें..
एक्स वाइफ मोना ने बोनी कपूर-श्रीदेवी के लिए किया था यह खास काम, सालों बाद हुआ खुलासा
Fatima Sana Shaikh क्यों हो रहीं मधुर भंडारकर की फिल्मों से आउट? आखिर कहां फंसा पेंच
सलमान खान और अशनीर ग्रोवर के बीच विवाद तब शुरू हुआ था, जब अशनीर ने एक पुराने इंटरव्यू में दावा किया था कि उन्हें एक ब्रांड शूट के दौरान सलमान के साथ तस्वीर खिंचवाने का मौका नहीं दिया गया था। 2019 में, अशनीर ने कथित तौर पर सलमान की टीम से उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए संपर्क किया था। अशनीर ने बाद में दावा किया था कि एक शूट के दौरान उन्होंने इस पर घंटों चर्चा की थी। अशनीर ने बताया कि उन्होंने उस मीटिंग में सलमान के साथ तस्वीरें खिचवाने की मांग की थी, लेकिन सलमान के मैनेजर ने उन्हें यह कहकर मना कर दिया था कि सलमान का मन नहीं था।
आपको बता दें बिग बॉस 18 के दौरान, अशनीर वीकेंड का वार एपिसोड में आए थे। सलमान ने तब बिजनेसमैन को उनके खिलाफ बोलने के लिए फटकार लगाई थी। हालांकि, एपिसोड प्रसारित होने के बाद, अशनीर ने बिग बॉस और सलमान के बारे में एक लंबा नोट लिखा था।