अवनीत कौर को टीवी पर 'सावित्री : एक प्रेम कहानी', 'एक मुट्ठी आसमान', 'हमारी सिस्टर दीदी', 'चंद्र नंदिनी' और 'अलादीन : नाम तो सुना होगा' जैसे शोज और फिल्मों में 'चिड़ियाखाना', 'टीकू वेड्स शेरू', 'लव की अरेंज मैरिज' जैसी मूवीज में दिख चुकी हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में 'मिशन इम्पॉसिबल : द फाइनल रेकनिंग' और 'लव इन वियतनाम' शामिल हैं।