8 PHOTO: सब कुछ उतार दो...रेड स्विमसूट में हीरोइन का यह अंदाज़ देख भड़क उठे लोग!

Published : Mar 16, 2025, 07:13 PM IST

अवनीत कौर ने स्विमिंग पूल में एन्जॉय करते हुए तस्वीरें शेयर कीं। लाल स्विमसूट में ग्लैमरस लुक पर फैंस और ट्रोलर्स के कमेंट्स आए।

PREV
19

पॉपुलर एक्ट्रेस अवनीत कौर ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उन्हें स्विमिंग पूल में एन्जॉय करते देखा जा सकता है। इन तस्वीरों पर इंटरनेट यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। अवनीत कौर की 8 लेटेस्ट फोटोज आप यहां देख सकते हैं....

29

तस्वीरें शेयर करते हुए अवनीत कौर ने रेड हार्ट, वॉटरमेलन और वाटर वेव की इमोजी कैप्शन में पोस्ट की हैं।

49

तस्वीरों में अवनीत लाल रंग के स्विमसूट में नज़र आ रही हैं और वे काफी ग्लैमरस लग रही हैं।

59

23 साल की अवनीत कौर की ये तस्वीरें देखने के बाद जहां उनके चाहने वाले उनकी खूबसूरती की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं तो वहीं, कई लोग उनके मजे ले रहे हैं।

69

अवनीत की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "रमजान चल रहा है...।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "जलपरी।"

79

एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "OMG! तुमने तो मार ही डाला।" एक यूजर का कमेंट है, "न्यूडिटी दिखाना अपने करियर के पतन की शुरुआत मात्र है।" एक यूजर ने लिखा है, “दिन-ब-दिन बेशरम होती जा रही हो। फ़िल्में पाने के लिए एक्सपोज करना और किसी खास एंगल से तस्वीरें खिंचवाना...सब कुछ उतार दो ...निश्चित ही किसी की नज़र पड़ जाएगी।”

89

अवनीत कौर टीवी और फिल्मों की एक्ट्रेस हैं। उन्होंने रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर' से 2010 में टीवी पर कदम रखा था। 2012 में पहली बार चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर 'मेरी मां' सीरियल में नज़र आई थीं। 2014 में रानी मुखर्जी स्टारर 'मर्दानी' से उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में कदम रखा था।

99

अवनीत कौर को टीवी पर 'सावित्री : एक प्रेम कहानी', 'एक मुट्ठी आसमान', 'हमारी सिस्टर दीदी', 'चंद्र नंदिनी' और 'अलादीन : नाम तो सुना होगा' जैसे शोज और फिल्मों में 'चिड़ियाखाना', 'टीकू वेड्स शेरू', 'लव की अरेंज मैरिज' जैसी मूवीज में दिख चुकी हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में 'मिशन इम्पॉसिबल : द फाइनल रेकनिंग' और 'लव इन वियतनाम' शामिल हैं।

Recommended Stories