आवेज दरबार ने तोड़ी बिग बॉस 19 में लगे सभी आरोपों पर चुप्पी, बसीर की पीआर टीम को दी यह चेतावनी

Published : Oct 02, 2025, 07:43 PM IST
awez darbar

सार

'बिग बॉस 19' से बाहर आकर आवेज दरबार ने धोखाधड़ी के आरोपों को झूठा बताया। उन्होंने कहा कि बसीर ने माफी मांगी थी और नगमा संग अपने "ट्रायल पीरियड" वाले बयान पर भी सफाई दी।

'बिग बॉस 19' से बाहर होने के बाद, कोरियोग्राफर और कंटेंट क्रिएटर आवेज दरबार ने आखिरकार घर के अंदर उन पर लगे सभी आरोपों पर चुप्पी तोड़ी। आपको बता दें आवेज पर अपनी गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर को धोखा देने का आरोप लगाया था, और घर के बाहर एक्ट्रेस शुभी जोशी ने दावा किया था कि वो आवेज को डेट कर चुकी हैं।

आवेज ने बसीर की बातों पर दी सच्चाई

बसीर और अमाल द्वारा उन पर लगाए गए धोखाधड़ी के आरोपों के बारे में बात करते हुए, आवेज ने कहा, 'मैंने बसीर से कहा कि अगर आपको नहीं पता कि तीसरे पक्ष ने जो कहा वो सच है या नहीं, तो आप यह सब नेशनल टेलीविजन पर कैसे कह सकते हैं? फिर उन्होंने खुद स्वीकार किया कि उसी व्यक्ति ने एक अन्य शो में उनके बारे में बातें कही थीं, और जब उन्होंने उससे सफाई मांगी, तो उसने उन्हें ब्लॉक कर दिया। तो अगर बसीर यह स्वीकार कर रहा है कि जब उसने क्लैरिटी मांगी तो उस लड़की ने उसे ब्लॉक कर दिया, तो वो उस पर कैसे विश्वास कर सकते हैं?'

ये भी पढ़ें..

दुर्गा पंडाल में डीपनेक ब्लाउज पहन किया डांस, Big Boss कंटस्टेंट नायरा बनर्जी की लगी क्लास

Kantara Chapter 1 Day 1 Collection: ऋषभ शेट्टी की फिल्म की बंपर ओपनिंग! जानिए पहले दिन की कमाई

आवेज ने बसीर की पीआर टीम को लगाई फटकार

आवेज ने आगे कहा, 'यह सब कहने के बाद बसीर को भी काफी दुख हुआ, क्योंकि वो जानता था कि उसने मेरे बारे में जो कुछ भी कहा था वो सब झूठ था। इसलिए उसने माफी मांगी। वरना, बसीर जैसा इंसान कभी माफी नहीं मांगता। उसके दावे इसलिए खारिज हो गए क्योंकि नगमा ने खुद उन आरोपों को सुना था, और उसने कोई रिएक्शन नहीं दिया, क्योंकि हम उस समय डेटिंग भी नहीं कर रहे थे। बसीर को यह भी डर था कि अगर मैं उसके बारे में जो कुछ भी जानता था सबको बता दिया, तो वो मुश्किल में पड़ जाएगा। मैं अब तक चुप रहा क्योंकि उसने माफी मांग ली थी, लेकिन मैं उसकी पीआर टीम को बताना चाहता हूं कि अगर बसीर की तरफ से कोई और झूठी कहानी गढ़ी गई, तो मैं बोलूंगा और अपना मुंह बंद नहीं रखूंगा। हर चीज की एक लाइन होती है।'

आवेज ने कैसे लिया नगमा से शादी करने का फैसला?

आवेज ने यह भी बताया कि 'बिग बॉस 19' से बाहर निकलने के बाद नगमा ने उनसे क्या कहा, 'उसने मुझसे कहा कि ये लोग पागल हैं, क्या उन्हें एहसास नहीं है कि वो क्या कह रहे हैं? वो एक चीज के बारे में बातचीत कैसे कर सकते हैं?' यह बातचीत सलमान सर के सामने भी हुई, जहां मैंने कहा कि मैं 'ट्रायल पीरियड' में हूं। बात इस बात की थी कि नौ साल के सदमे के बाद, मैं न तो डेट करना चाहता था और न ही शादी करना चाहता था। बीच में, एक साल तक, नगमा और मैंने बात तक नहीं की। इसके बाद में, मैंने उसे फोन किया और कहा, 'अब मुझे तुम्हारी याद आती है, क्योंकि मैं तुम्हें हर चीज में याद करता हूं। मैं आगे बढ़ना चाहता हूं, मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं।' उसने शुरू में कई बार मना किया और फिर एक दिन उसने कहा कि तुम ट्रायल पीरियड में हो।' मैंने कहा ठीक है, जो भी हो, मुझे मंजूर है। हमने सलमान सर के सामने भी इस बारे में बात की। तो इसमें गलत क्या है? अगर मेरा कोई पास्ट था भी, तो उसमें गलत क्या है? अगर मैंने पहले किसी को डेट किया भी था, तो मैं तब सिंगल था, लेकिन मैंने ऐसा कभी नहीं किया। मैं अब भी यही कह रहा हूं, मैंने कभी किसी को डेट नहीं किया, किसी को भी नहीं। मैं अपनी बात पर कायम हूं।'

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?
Bigg Boss 19: घर से निकलते वक्त मालती चाहर ने किया बड़ा कांड, क्यों रोए प्रणित मोरे?