बालिका वधू की एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी में कॉप्लीकेशन्स, अस्पताल में भर्ती, शादी के 10 साल बाद बनेगी मां

Published : Apr 07, 2023, 03:07 PM ISTUpdated : Apr 07, 2023, 03:25 PM IST
balika vadhu fame pregnant neha marda hospitalized

सार

Neha Marda Pregnancy Complications टीवी सीरियल बालिका वधू में काम करने वाली एक्ट्रेस नेहा मर्दा प्रेग्नेंसी पीरियड से गुजर रही है। इसी बीच खबर आई कि उनकी प्रेग्नेंसी में कुछ कॉप्लीकेशन होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियलों में से एक बालिका वधू में गहना का रोल करने वाली एक्ट्रेस नेहा मर्दा (Neha Marda) इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज में है। हाल ही में खबर आई कि उनकी प्रेंग्नेसी में कुछ दिक्कतें होने की वजह से उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनके थर्ड ट्राइमेस्टर में कॉप्लीकेशन की बात सामने आई है। हालांकि, उनकी फैमिली की तरफ से कोई बयान अभी तक सामने नहीं आया है। सामने आ रही रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उनकी प्रेग्नेंसी में दिक्कत है और इसी वजह से उन्हें डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है। आपको बता दें कि नेहा शादी के करीब 10 साल बाद मां बनने जा रही है।

2012 में की थी नेहा मर्दा ने शादी

कई टीवी सीरियलों में काम करने वाली नेहा मर्दा ने 2012 में बिजनेसमैन आयुष्मान अग्रवाल से शादी की थी। शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया और अपनी फैमिली लाइफ एन्जॉय कर रही थी। कुछ महीनों पहले ही उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए फैन्स के साथ प्रेग्गेंसी की खबर शेयर की थी। इसके बाद से वह अपनी बेबी बंप की फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्हें उनकी सहेलियों से सरप्राइज पार्टी मिली थी। इसी वीडियो में नेहा की खुशी देखते ही बन रही है। उन्होंने दोस्तों के साथ मस्ती की और केक भी काटा। इसके अलावा उनकी गोद भराई का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था, जिसमें वह गाना गाती नजर आई थी।

नेहा मर्दा ने कर रखी है बेबी के आने की पूरी तैयारी

कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में नेहा मर्दा ने बताया था वह अपने पहले बच्चे को लेकर बेहद एक्साइटेड है। उन्होंने अपने बेबी के वेलकम की भी पूरी तैयारी कर रखी है। ई-टाइम्स से बात करते हुए नेहा ने कहा था कि बच्चे के रूम को डेकोरेट करना शुरू कर दिया है। हालांकि, अभी हमने अपने बच्चे को लेकर कोई शॉपिंग नहीं की है। बच्चा आने के बाद यह काम किया जाएगा। बता दें कि नेहा बालिका वधू, डोली अरमानों की, क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी, झलक दिखला जा जैसे शोज में काम किया है। उन्हें पॉपुलैरिटी बालिका वधू सीरियल से ही मिली।

 

ये भी पढ़ें...

वैसे सीन्स नहीं करने पर प्रियंका चोपड़ा ने खोई फिल्में, मां का खुलासा

यूट्यूबर अरमान मलिक की 2 बीवियां एक साथ हुई थीं प्रेग्नेंट, अब दूसरी वाइफ ने दिया बेटे को जन्म-पहली वाली देगी डबल गुड न्यूज

'वो चाहते हैं मैं आत्महत्या कर लूं' भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का दावा, लीक MMS पर किया खुलासा

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 9 की रूपल त्यागी ने की शादी, 8 PHOTO में देखें वेडिंग की झलक
Year Ender: 2025 में इन 5 स्टार्स ने किया OTT डेब्यू, जानें कैसा रहा सबका हाल