
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियलों में से एक बालिका वधू में गहना का रोल करने वाली एक्ट्रेस नेहा मर्दा (Neha Marda) इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज में है। हाल ही में खबर आई कि उनकी प्रेंग्नेसी में कुछ दिक्कतें होने की वजह से उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनके थर्ड ट्राइमेस्टर में कॉप्लीकेशन की बात सामने आई है। हालांकि, उनकी फैमिली की तरफ से कोई बयान अभी तक सामने नहीं आया है। सामने आ रही रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उनकी प्रेग्नेंसी में दिक्कत है और इसी वजह से उन्हें डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है। आपको बता दें कि नेहा शादी के करीब 10 साल बाद मां बनने जा रही है।
2012 में की थी नेहा मर्दा ने शादी
कई टीवी सीरियलों में काम करने वाली नेहा मर्दा ने 2012 में बिजनेसमैन आयुष्मान अग्रवाल से शादी की थी। शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया और अपनी फैमिली लाइफ एन्जॉय कर रही थी। कुछ महीनों पहले ही उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए फैन्स के साथ प्रेग्गेंसी की खबर शेयर की थी। इसके बाद से वह अपनी बेबी बंप की फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्हें उनकी सहेलियों से सरप्राइज पार्टी मिली थी। इसी वीडियो में नेहा की खुशी देखते ही बन रही है। उन्होंने दोस्तों के साथ मस्ती की और केक भी काटा। इसके अलावा उनकी गोद भराई का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था, जिसमें वह गाना गाती नजर आई थी।
नेहा मर्दा ने कर रखी है बेबी के आने की पूरी तैयारी
कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में नेहा मर्दा ने बताया था वह अपने पहले बच्चे को लेकर बेहद एक्साइटेड है। उन्होंने अपने बेबी के वेलकम की भी पूरी तैयारी कर रखी है। ई-टाइम्स से बात करते हुए नेहा ने कहा था कि बच्चे के रूम को डेकोरेट करना शुरू कर दिया है। हालांकि, अभी हमने अपने बच्चे को लेकर कोई शॉपिंग नहीं की है। बच्चा आने के बाद यह काम किया जाएगा। बता दें कि नेहा बालिका वधू, डोली अरमानों की, क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी, झलक दिखला जा जैसे शोज में काम किया है। उन्हें पॉपुलैरिटी बालिका वधू सीरियल से ही मिली।
ये भी पढ़ें...
वैसे सीन्स नहीं करने पर प्रियंका चोपड़ा ने खोई फिल्में, मां का खुलासा
'वो चाहते हैं मैं आत्महत्या कर लूं' भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का दावा, लीक MMS पर किया खुलासा