CID के अचानक बंद होने का हुआ खुलासा, जानें क्या थी वजह?

20 साल तक दर्शकों का मनोरंजन करने वाला क्राइम शो सीआईडी के अचानक बंद होने की असली वजह का खुलासा एसीपी प्रद्युम्न यानी शिवाजी साटम ने किया है। जानें शो के बंद होने के पीछे क्या थी वजह और क्या था शिवाजी साटम का रिएक्शन।

एंटरटेनमेंट डेस्क. छोटे पर्दे का सबसे हिट और पसंदीदा क्राइम शो सीआईडी (CID) 20 साल तक चलने के बाद अचानक बंद हो गया था। इस बात से सभी लोग हैरान रह गए थे। हालांकि, अब एसीपी प्रद्युमन का रोल निभाने वाले शिवाजी साटम ने इसके अचानक ऑफ-एयर होने का खुलासा किया ह, जिसे सुनकर सभी लोग शॉक हो गए हैं।

इस कारण अचानक ऑफ-एयर हुआ था सीआईडी

Latest Videos

शिवाजी साटम ने कहा, 'उन दिनों हम चैनल से पूछते थे कि वो इस शो को क्यों बंद कर रहे हैं। इस शो की टीआरपी काफी अच्छी थी। हम केबीसी के साथ टीआरपी में आमने-सामने थे। उसके बाद शो की टीआरपी में थोड़ी गिरावट देखी गई थी, लेकिन किस शो की टीआरपी नहीं गिरती है। शो को बंद करने से पहले उन्होंने इसके शेड्यूल के साथ भी छेड़छाड़ की थी। पहले यह शो रात 10 बजे ऑन-एयर होता था। इसके बाद उन्होंने इसे रात 10:30 बजे या कभी-कभी 10:45 बजे भी प्रसारित करना शुरू कर दिया था। इस वजह से लोग इसे कम देखने लगे थे। मुझे लगता है कि चैनल को शो के मेकर्स के साथ कोई समस्या थी, लेकिन हमारे लिए, यह सिर्फ वफादारी से जुड़ा नहीं था। यह दोस्ती के बारे में था। इस वजह से हम एक साथ बाहर हो गए। हम एक टीम थे।'

1998 में शुरू हुआ था सीआईडी

21 जनवरी 1998 को क्राइम शो CID की शुरुआत हुई थी। इस शो को बीपी सिंह ने बनाया था और फायरवर्क्स प्रोडक्शन ने इसे प्रोड्यूस किया था। इसमें शिवाजी साटम ने एसीपी प्रद्युमन, आदित्य श्रीवास्तव ने सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत, दयानंद शेट्टी ने सीनियर इंस्पेक्टर दया, दिनेश फडनीस ने इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स और नरेंद्र गुप्ता ने डॉ.सालुंखे का रोल प्ले किया था। 20 साल लगातार दर्शकों का एंटरटेन करने बाद 27 अक्टूबर 2018 को इस शो को बंद कर दिया गया था। शो के करीब 1547 एपिसोड टेलीकास्ट हुए थे।

और पढ़ें..

BB18 HIGHLIGHTS: पहले ही दिन घर में घमासान, Shehzada Dhami को किसने दिखाई औकात

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts