क्राइम थ्रिलर फिल्मों के हैं शौकीन, तो ओटीटी पर जरूर देखें ये 7 मूवी

Published : Aug 22, 2025, 06:08 PM IST

OTT Crime Thriller Films:क्राइम थ्रिलर के दीवानों के लिए 'ट्रू डिटेक्टिव' सीजन 4, 'कहानी', 'सरफरोश', 'अब तक छप्पन', 'आइडेंटिटी', 'तलाश' और 'भक्षक' जैसी बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज उपलब्ध हैं। जानिए आप इन्हें आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कहां देख सकते हैं।

PREV
17
कहानी

फिल्म 'कहानी' क्राइम थ्रिलर फिल्में देखने वालों के लिए बेस्ट है। इस फिल्म में विद्या बालन लीड रोल में नजर आई थीं। इस फिल्म को IMDb ने 8.1 रेटिंग दी गई है। इस फिल्म का पहला पार्ट अमेजन प्राइम वीडियो पर और दूसरा पार्ट जी5 पर देख सकते हैं।

27
ट्रू डिटेक्टिव

वेब सीरीज 'ट्रू डिटेक्टिव' का सीजन 4 क्राइम थ्रिलर लवर्स के लिए पर्फेक्ट ऑप्शन है। इसे IMDb पर 8.9 रेटिंग मिली है। इस सीरीज को आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

37
सरफरोश

क्राइम-थ्रिलर फिल्म 'सरफरोश' में आमिर खा ननसीरुद्दीन शाह, सोनाली बेंद्रे और मुकेश ऋषि जैसे सेलेब्स लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म को IMDb ने 8 रेटिंग दी है। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।

47
अब तक छप्पन

अगर आप क्राइम थ्रिलर फिल्म देखना चाहते हैं तो आप 'अब तक छप्पन' को जरूर देखें। इस फिल्म में लीड रोल में नाना पाटेकर के साथ-साथ यशपाल शर्मा, नकुल वैद, मोहन आगाशे, जीवा लीड रोल में नजर आए हैं। इसे IMDb ने 7.8 रेटिंग दी है। इस फिल्म को का लुफ्त आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

57
आइडेंटिटी

अगर आप वीकेंड पर कुछ थ्रिलर देखना चाहते हैं, तो साल 2025 फिल्म 'आइडेंटिटी' को जरूर देखें। इसे IMDb पर 7.3 रेटिंग मिली थी। यह फिल्म जी5 पर स्ट्रीम हो रही है।

67
तलाश

2012 में आई थ्रिलर फिल्म 'तलाश' में आमिर खान, रानी मुखर्जी और करीना कपूर लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म को IMDb पर 7.3 रेटिंग मिली थी। इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

77
भक्षक

'भक्षक' में भूमि पेडनेकर एक दमदार रोल में नजर आई थीं। यह फिल्म न सिर्फ झकझोरती है, बल्कि इसकी कहानी दर्शकों के जहन पर गहरा असर छोड़ती है। इस फिल्म को IMDb पर 7.2 रेटिंग मिली थी। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories