अगर आप क्राइम थ्रिलर फिल्म देखना चाहते हैं तो आप 'अब तक छप्पन' को जरूर देखें। इस फिल्म में लीड रोल में नाना पाटेकर के साथ-साथ यशपाल शर्मा, नकुल वैद, मोहन आगाशे, जीवा लीड रोल में नजर आए हैं। इसे IMDb ने 7.8 रेटिंग दी है। इस फिल्म को का लुफ्त आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।