'अंगूरी भाभी' ने पति को क्यों छोड़ा? मौत के 7 दिन बाद बताई बड़ी वजह

Published : Apr 26, 2025, 01:27 PM IST
Angoori Bhabhi Shubhangi Atre Piyush Poorey Divorce Reason

सार

शुभांगी अत्रे ने पूर्व पति पियूष पूरे के निधन पर दुख जताया और तलाक की वजह बताई। उन्होंने बताया कि पियूष की शराब की लत ही उनके अलग होने का कारण बनी।

'भाभी जी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का रोल कर रहीं शुभांगी अत्रे के पूर्व पति पियूष पूरे का हाल ही में निधन हुआ। शुभांगी से तलाक के 2 महीने बाद पियूष की मौत की खबर से हर कोई हैरान है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर क्यों एक्ट्रेस ने पति संग अपना रिश्ता ख़त्म कर लिया था? खुद शुभांगी ने एक हालिया बातचीत के दौरान इसकी जानकारी शेयर की है। 'भाभी जी...' फेम एक्ट्रेस की मानें तो वे पियूष की शराब पीने की आदत से परेशान हो गई थीं। जानिए आखिर उन्होंने क्या कुछ कहा?

पूर्व पति पियूष पूरे की मौत से स्तब्ध हैं शुभांगी अत्रे

टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत के दौरान शुभांगी अत्रे ने बताया कि उन्होंने पियूष की मौत के कुछ दिन पहले ही उनसे बात की थी और उनके जल्दी ठीक होने की कामना की थी। शुभांगी ने यह भी कहा कि फिलहाल वे बेहद इमोशनल और स्तब्ध हैं। बकौल शुभांगी, "पूरी कहानी जाने बना लोगों के लिए नतीजे पर पहुंचना आसान होता है। उन्हें लगता है कि सफलता के चक्कर में मैंने उन्हें (पियूष) को छोड़ा था। लेकिन यह सही नहीं है। हमारा सेपरेशन सालों के संघर्ष के बाद हुआ। मैंने उन्हें सफल होने की वजह से नहीं छोड़ा। मैंने उन्हें इसलिए छोड़ा, क्योंकि उनकी शराब पीने की आदत ने हमारी जिंदगी को प्रभावित किया था। मैंने अपनी शादी बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन यह मेरे कंट्रोल से बाहर था। उन्हें रिहैब सेंटर भी भेजा गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। हम दोनों के परिवारों ने भी उनकी मदद करने की पूरी कोशिश की। लेकिन लत ने उन्हें बर्बाद कर दिया और इसने हम सभी को प्रभावित किया।"

शुभांगी अत्रे ने पियूष पूरे से तलाक क्या सोचकर लिया?

इसी बातचीत में शुभांगी ने पियूष पूरे से तलाक लेने के पीछे के विचार के बारे में भी बताया। वे कहती हैं, "मुझे अपनी बेटी आशी की परवरिश को प्राथमिकता देनी थी। इसलिए मैंने अलग होने का कड़ा फैसला लिया। यह रातोंरात लिया गया फैसला नहीं था। चीजें 2018-2019 में बिगड़नी शुरू हुई थीं और 2025 में तलाक तक बात पहुंच गई। हमारे तलाक के बाद भी मैं पियूष के संपर्क में रही और उन्हें मदद लेने के लिए प्रोत्साहित करती रही। मैं उनके परिवार के साथ भी बेहद सौहार्दपूर्ण संबंध रखती हूं। मुझे लगता है कि मेरी बेटी ने मुझसे ज्यादा तकलीफ झेली है।"

2003 में हुई थी शुभांगी अत्रे-पियूष पूरे की शादी

शुभांगी अत्रे और पियूष पूरे की शादी 2003 में हुई थी। इसके दो साल बाद 2005 में उनकी बेटी आशी का जन्म हुआ, जो अब 20 साल की हो चुकी है। शुभांगी और पियूष का तलाक इसी साल 5 फ़रवरी को सेटल हुआ था। पियूष डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल थे। 19 अप्रैल 2025 को लीवर सिरोसिस के चलते उनका निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वे निधन से कुछ समय पहले से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे थे। कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया जाता है कि तलाक के बाद पियूष और शुभांगी की बातचीत बंद दी। हालांकि, शुभांगी उनके निधन पर ना केवल शोक जता रही हैं, बल्कि उन्होंने हालिया बातचीत में यह भी कहा है कि जल्दी ही वे इंदौर जाकर पियूष के परिवार वालों से मुलाक़ात करेंगी।

44 साल की शुभांगी अत्रे टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। वे 2016 में 'भाभी जी घर पर हैं' से जुड़ने से पहले 'कसौटी जिंदगी की', 'कस्तूरी', 'कुमकुम : एक प्यारा सा बंधन', 'दो हंसों का जोड़ा', 'चिड़ियाघर', 'गुलमोहर ग्रैंड' और 'स्टोरीज बाय रवीन्द्रनाथ टैगोर' जैसे शोज में काम कर चुकी हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Top 5 Popular TV Star: रूपाली गांगुली की गद्दी छीन इस हसीना ने जमाया NO.1 पर कब्जा
Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!