Bhabi Ji Ghar Par Hai की गोरी मेम की बिगड़ी तबीयत, करना पड़ा अस्पताल में भर्ती

Published : Apr 28, 2024, 12:27 PM ISTUpdated : Apr 28, 2024, 12:40 PM IST
Saumya Tandon In Hospital

सार

Saumya Tandon In Hospital. टीवी सीरियल भाबीजी घर पर हैं में काम कर चुकी एक्ट्रेस सौम्या टंडन को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो गोरी मेम के नाम से फेमस सैम्या अस्पताल में भर्ती और उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटज शेयर अपडेट दी है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत से फिर बुरी खबर सुनने को मिल रही है। इस बार खबर टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो भाबी जी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hai) से आ रही है। बता दें कि सीरियल में गोरी मेम का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन (Saumya Tandon) अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर पर अपनी हालत के बारे में बताया। हालांकि, उन्हें क्या हुआ और उन्हें क्यों अस्पताल में भर्ती होना पड़ा इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि फिलहाल एक्टिंग की दुनिया से दूर अपनी फैमिली लाइफ एन्जॉय कर रही हैं।

 

 

सौम्या टंडन ने शेयर की पोस्ट

टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने अपने इंस्टाग्राम पर अस्पताल के बेड से अपनी फोटोज शेयर की हैं। इस फोटो में उनका हाथ दिख रहा है और उन्हें ड्रिप भी चढ़ रही दिख रही है। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- फोटोज हमेशा सुंदर नहीं होतीं और जिंदगी हमेशा मुस्कुराती नहीं रहती है। रिकवरी हो रही है और जल्द ही फिट हो जाऊंगी। आपकी शुभकामनाओं के लिए पहले से ही थैंक्स। उनकी फोटोज देखते ही फैन्स परेशान हो गए हैं और कमेंट बॉक्स में लगातार उनकी सेहत के बारे में पूछ रहे हैं। एक ने पूछा- क्या हुआ गोरी मेम। एक अन्य ने लिखा- आप अपना ध्यान रखें और जल्दी ठीक हो। एक ने लिखा- मुझे उम्मीद है कि कुछ भी गंभीर नहीं है..जितनी जल्दी हो सके ठीक हो जाए।

सौम्या टंडन का वर्कफ्रंट

आपको बता दें कि सौम्या टंडन ने टीवी सीरियलों के साथ फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने सबसे ज्यादा पॉपुरैलिटी भाबी जी घर पर हैं सीरियल से मिली। वे घर-घर में गोरी मेम के नाम से फेमस हुईं। उन्होंने ऐसा देस है मेरा, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल जैसे शोज भी किए। वे करीना कपूर और शाहिद कपूर की फिल्म जब वी मेट में भी नजर आईं। बता दें कि 2016 में सौम्या ने शादी की। 2018 में बेटी को जन्म देने के बाद उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया।

ये भी पढ़ें...

2024 में अप्रैल का महीना सबसे फिसड्डी, अक्षय-अजय FLOP, करोड़ों का घाटा

उसने मुझे काटा, थप्पड़ भी मारा.. आमिर खान का Ex पत्नी को लेकर खुलासा

 

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?