
एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया ने हाल ही में अपने व्लॉग के जरिए खुलासा किया कि उन्होंने मुंबई में अपना ऑफिस खरीदा है। इसके साथ-साथ उन्होंने इसके अंदर की झलक भी दिखाई। इस व्लॉग में कपल ने खुलासा किया है कि ऑफिस बनने के बाद वो अपना काम वहीं शिफ्ट करेंगे। अब इस खबर को सुनने के बाद भारती और हर्ष के फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इस ऑफिस की कीमत करोड़ों में हैं।
भारती ने हर्ष को दी यह धमकी
व्लॉग की शुरुआत भारती और उनके बेटे के साथ मजेदार बातचीत से होती है। फिर भारती और हर्ष अपने नए ऑफिस जाते हैं। जहां पर भारती बताती हैं कि नए ऑफिस में ज्यादा जगह होने की वजह से उनका सारा काम आसानी से हो जाएगा। भारती ने खुलासा किया कि यह ऑफिस एक डुप्लेक्स है। इसमें मेकअप और स्टाइलिंग के लिए एक खास कमरा है, जो काफी यूजफुल रहेगा। भारती ने कहा कि इंटीरियर पूरा होने के बाद वहां शिफ्ट हो जाएंगे। इसके बाद भारती, हर्ष को धमकी देते हुए कहती हैं कि अगर मुझे यह ऑफिस पसंद नहीं आया तो मैं इस पर बुलडोजर चलाकर पूरा ऑफिस तोड़ दूंगी। हालांकि, जब भारती अपने ऑफिस पहुंची तो वह काफी खुश हो गईं। इसके साथ ही उन्होंने दर्शकों को टूर भी दिया।
2017 में हुई थी भारती-हर्ष की शादी
बता दें भारती सिंह ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के बाद मशहूर हुई थीं। भारती और हर्ष की मुलाकात 'कॉमेडी सर्कस' के सेट पर हुई और उन्हें प्यार हो गया। कई साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद उन्होंने 2017 में शादी कर ली। यह कपल 'नच बलिए 8' सहित कई रियलिटी शो में एक साथ नजर आ चुका है। इसके अलावा उन्होंने 'खतरा खतरा खतरा' और 'डांस दीवाने' सहित कई शोज की होस्टिंग की है।
और पढ़ें..
Sarfira Review: दमदार कहानी, अक्षय कुमार की शानदार एक्टिंग, छा गया ‘सरफिरा’
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।