भारती सिंह हैं नेशनल लेवल राइफल शूटर, 15 साल बाद कॉमेडियन ने ऐसे शुरू की प्रैक्टिस

भारती सिंह ने हाल ही में अपने फैंस को बताया कि वो नेशनल लेवल की राइफल शूटर भी रह चुकी हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो 15 साल पहले शूटिंग करती थीं और उस समय अपने आप को बहुत कोसती थीं।

Anshika Shukla | Published : Sep 11, 2023 1:25 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. भारती सिंह एक बेहतरीन कॉमेडियन होने के साथ-साथ एक नेशनल लेवल की राइफल शूटर भी हैं। उन्होंने हाल ही में एक शूटिंग रेंज का दौरा किया और बताया कि वहां एंट्री करते समय वो बहुत नर्वस थीं और अपने पुराने दिनों की याद में खो गई थीं। साथ ही उन्होंने बताया कि वो करीब 15 साल बाद राइफल शूटिंग करने जा रही हैं और इतने लंबे गैप के बाद वो परफॉर्म कर भी पाएंगी या नहीं यह सोच कर उन्हें काफी डर लग रहा है।

क्यों अपने आप को कोसती थीं भारती सिंह

भारती सिंह ने कहा, 'मुझे यकीन नहीं है कि मैं इसे कर पाऊंगी या नहीं क्योंकि अब मेरा एक बेटा और एक पपी भी है, लेकिन आज मैंने यहां आने का फैसला लिया ताकि मैं देख सकूं कि मैं वापस आ सकती हूं या नहीं। मैं इतने लंबे समय के बाद शूटिंग करने जा रही हूं। 15 साल पहले जब मैं राइफल शूटिंग की प्रैक्टिस किया करती थी। उस समय मैं नैशनल के लिए जाती थी तब सबकी अपनी-अपनी राइफल होती थीं और हम यूनिवर्सिटी के तरफ से जाते थे। तब मैं अपने आप को बड़ा कोसती थी कि मेरे पास राइफल क्यों नहीं है। मैं सोचती थी कि मुझे बहुत कमाना है और खुद की राइफल खरीदनी है।'

क्या फिर से नेशनल लेवल की शूटिंग करेंगी भारती सिंह

भारती सिंह ने आगे कहा, 'इस दौरान कोच ने मुझे सुझाव दिया कि मैं फिर से प्रैक्टिस करने के बारे में सोचूं। भारती ने अपनी प्रैक्टिस पूरी करने के बाद अपने व्लॉग में कहा कि प्रैक्टिस के लिए बाहर निकलने से पहले उन्हें थोड़ा आलस महसूस होता था, लेकिन उस बाधा को पार करने के बाद उन्हें बहुत मजा आने लगा। इसके बाद भारती घर पहुंचीं और अपने पति हर्ष को इस बारे बताया तो उन्हें भारती को सलाह दिया कि उन्हें एक साल की मेंबरशिप ले लेनी चाहिए और एक बार फिर से प्रैक्टिस शुरू कर देनी चाहिए।'

और पढ़ें..

'परेशान हूं कि ऐसी फिल्में...', नसीरुद्दीन शाह ने 'द केरल स्टोरी' और 'गदर 2' जैसी फिल्मों पर साधा निशाना

Share this article
click me!