Bharti Singh With Manara Chopra. भारती सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मराना चोपड़ा और उनकी मां के साथ नजर आ रही है। मनारा और भारती फोटोग्राफर्स को पेज देने के साथ ही उनके साथ मस्ती भी करती दिख रही हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) अपनी कॉमिक टाइम के लिए फेमस हैं। इसी बीच उनका बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट रही मनारा चोपड़ा (Manara Chopra) के साथ वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मनारा की मां भी नजर आ रही है। बता दें कि मनारा अपनी मां के साथ भारती के घर पहुंची थीं। वीडियो लेट नाइट का है और इसमें भारती फोटोग्राफर्स को घर जाने और सोने को कह रही है। फिर अचानक भारती कैमरामैन को चाय ऑफर करती हैं और कहती है अपने घर जाकर पीना। भारती की बात सुनते ही सभी ठहाका लगाकर हंसने लगते हैं। उनके वीडियो पर फैन्स भी कमेंट्स कर रहे हैं।