आधी रात को भारती सिंह ने किसे ऑफर की चाय और फिर ऐसे लिए मजे, WATCH VIDEO

Bharti Singh With Manara Chopra. भारती सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मराना चोपड़ा और उनकी मां के साथ नजर आ रही है। मनारा और भारती फोटोग्राफर्स को पेज देने के साथ ही उनके साथ मस्ती भी करती दिख रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) अपनी कॉमिक टाइम के लिए फेमस हैं। इसी बीच उनका बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट रही मनारा चोपड़ा (Manara Chopra) के साथ वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मनारा की मां भी नजर आ रही है। बता दें कि मनारा अपनी मां के साथ भारती के घर पहुंची थीं। वीडियो लेट नाइट का है और इसमें भारती फोटोग्राफर्स को घर जाने और सोने को कह रही है। फिर अचानक भारती कैमरामैन को चाय ऑफर करती हैं और कहती है अपने घर जाकर पीना। भारती की बात सुनते ही सभी ठहाका लगाकर हंसने लगते हैं। उनके वीडियो पर फैन्स भी कमेंट्स कर रहे हैं। 

01:09Viral Video : भारती सिंह ने इन लोगों से मांगी आधी सैलरी, महंगी पड़ गई ये डिमांड01:01आधी रात को भारती सिंह ने किसे ऑफर की चाय और फिर ऐसे लिए मजे, WATCH VIDEO01:05इवेंट में तेजस्वी प्रकाश ने ऐसे लूटी लाइमलाइट, एक्ट्रेस के परफेक्ट फिगर के दीवाने हुए लोग; देखें VIDEO01:03एल्विश यादव ने इस वजह से रेस्टोरेंट में एक शख्स को मारा थप्पड़, देखें VIRAL वीडियो01:01बिग बॉस 17 से बाहर आते ही बेकाबू भीड़ में फंसी अंकिता लोखंडे, वायरल Video में देखें एक्ट्रेस का कैसा हुआ हाल00:44उर्फी जावेद की इस ड्रेस को देखकर लोगों का चकराया दिमाग, ट्रोलर्स बोले- अब और नहीं देखा जाता00:54Watch Video: उर्फी जावेद ने बीच इवेंट में जबरदस्ती खींची बहन की ड्रेस, कैमरे में कैद हुआ oops मोमेंट
Read more