'2 गेट तोड़कर घुसे चोर फिर..', Bigg Boss 11 की इस एक्ट्रेस के घर हुई बड़ी लूट

Published : May 26, 2025, 05:23 PM ISTUpdated : May 26, 2025, 05:25 PM IST
Bandgi Kalra

सार

बिग बॉस फेम बंदगी कालरा के घर चोरी हो गई, जिसमें बहन की शादी के पैसे भी शामिल थे। पुलिस की निष्क्रियता पर बंदगी ने सवाल उठाए हैं।

'बिग बॉस 11' में नजर आईं बंदगी कालरा इस समय काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल बंदगी के घर में काफी बड़ी चोरी हो गई है। इस बात की जानकारी बंदगी ने इंस्‍टाग्राम पर स्‍टोरी शेयर कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस सिस्टम पर भी कई सवाल उठाए हैं, क्योंकि उन्होंने वारदात के 30 घंटे बाद भी इस पर कोई एक्‍शन नहीं लिया है।

क्या है पूरा मामला?

बंदगी कालरा ने लिखा, 'जब मैं कल घर पहुंची, तो मैंने देखा कि घर में चोरी हो गई थी। पूरा घर अंदर से बाहर तक बुरी तरह से बिखरा और टूटा-फूटा पड़ा था। बहुत सी कीमती चीजें और पैसे गायब थे, ये पैसे मेरी बहन की शादी के लिए रखे गए थे। घर में काफी बड़ी रकम कैश के रूप में मौजूद थी। घर से एक एसडी कार्ड वाला कैमरा चोरी हो गया है। वहीं घर के दोनों दरवाजे भी टूटे हुए हैं। किसी को इस बारे में कुछ भी पता नहीं है।' इसके साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन को फटकार लगाते हुए कहा, 'हमारा सिस्टम इतना बेकार है कि लोग एक्शन लेने के बजाए मजे कर रहे। मैं जल्द ही एक वीडियो बनाउंगी और आपको सारी चीजें बताउंगी।'

पुलिस ने नहीं की बंदगी की मदद

वहीं दूसरे पोस्ट में बंदगी ने लिखा, मैंने आज तक कभी भी इतना असहाय महसूस नहीं किया है। मैंने इस सिस्टम से बहुत डिस्पोइंट हूं। मुझे पता था कि ऐसा होता है, लेकिन अब मैं इसे फेस कर रही हूं। इसके बाद भी लोग पूछते हैं कि आप भारत से बाहर क्यों जाना चाहती हो। पुलिस को चोरी के बारे में सूचित किए हुए लगभग 30 घंटे हो चुके हैं, जिस तरह से चीजें चल रही हैं या नहीं चल रही हैं।'

आपको बता दें बंदगी कालरा एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ-साथ मॉडल और इंफ्लूएंसर भी हैं। वो 2017 में बिग बॉस 11 में आने के बाद और पॉपुलर हो गई थीं। वह इंस्टाग्राम पर अपने फैशन और लाइफस्टाइल कंटेंट के लिए जानी जाती हैं, जहां उनके 1.1 मिलियन से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की