'बिग बॉस' फेम गौरी नागोरी को जीजा ने बुरी तरह पीटा, दिल दहलाने वाला वीडियो शेयर कर लगाई न्याय की गुहार

 

गौरी नागोरी का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग उन पर हुए हमले को देखकर हैरान हैं। वीडियो में गौरी नागोरी उन पर हमला करने वाले लोगों का नाम भी बता रही हैं। उन्होंने राजस्थान सरकार से न्याय की गुहार लगाई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क . 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss) में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं राजस्थानी डांसर गौरी नागोरी (Gori Nagori)  के साथ उनके जीजा ने मारपीट की है। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि यह दावा खुद गौरी ने अपनी सोशल मीडिया पर पोस्ट में किया है। दरअसल, गौरी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक फंक्शन के दौरान कुछ लोग उन पर हमला करते नजर आ रहे हैं। गौरी ने इसके कैप्शन में बताया है कि ये लोग कोई और नहीं, बल्कि उनके जीजा जावेद हुसैन और उसके दोस्त हैं। वीडियो में देखा जा लोग उन्हें बाल पकड़कर खींच रहे हैं और कुर्सी आदि से उस पर हमला कर रहे हैं।

गौरी नागोरी ने कैप्शन में सुनाई आपबीती

Latest Videos

गौरी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "हेलो दोस्तों मैं आपकी गोरी और आज जो मेरे साथ हुआ, ऐसा किसी के साथ ना हो। इसी कारण मैं यह वीडियो अपलोड कर रही हूं। दोस्तों 22 मई को मेरी बहन की शादी थी जैसे कि मैं मेढ़ता सिटी रहती हूं और मेरे पिता और भाई नहीं हैं। मेरे एक बड़े जीजा जावेद हुसैन हैं, जिन्होंने वैसे बोला कि आप शादी को किशनगढ़ में कर लो मैं सारा इंतजाम करा दूंगा। मैंने उनके कहने पर किशनगढ़ शादी करी और मुझे नहीं पता था कि इनकी यह सारी साजिश है। किशनगढ़ बुलाया और मुझ पर और मेरी टीम पर बहुत ज्यादा बुरी तरह से मेरे जीजू और उनके दोस्त भाई इन सब ने हमला करा। और जब मैं कंप्लेंट करने गई तो पुलिसवालों ने मेरी कंप्लेंट नहीं ली। बोले कि यह घर का मामला है, घर में निपटा लो। पुलिसवालों ने मुझे बहुत देर तक बिठाए रखा और बोले कि सेल्फी लो। मैं एक अकेली लड़की हूं। घर में मेरी मां है और हमें इन सब लोगों से खतरा है। अगर मेरी जान को कुछ भी होता है, मुझे मेरी और मेरी टीम को कुछ भी होता है तो उसके जिम्मेदार यह लोग होंगे, जिनके वीडियो में मैंने नाम लिए हैं। मैं बस यही दरख्वास्त करूंगी राजस्थान के लोगों से मुझे सपोर्ट करें। मैं यही चाहूंगी राजस्थान सरकार से, सर अशोक गहलोत जी और सचिन पायलट जी से कि मुझे सपोर्ट करें और जल्द से जल्द न्याय दिलाएं और जिसकी गलती है, उसको सजा मिले। मेरी जान को खतरा है राजस्थान सरकार।"

 

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी