कौन है ये Bigg Boss कंटेस्टेंट, जिसमें अंकिता लोखंडे ने Ex सुशांत सिंह राजपूत को देखा

Bigg Boss 17 के हालिया एपिसोड में, अंकिता लोखंडे ( Ankita Lokhande) अपने Ex दिवंगत बॉय फ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) के बारे में बात करते हुए रो पड़ी । उन्होंने अभिषेक कुमार के फिजिक को एसएसआर से कम्पेयर किया । 

एंटरटेनमेंट डेस्क । Bigg Boss 17 के नए एपिसोड में, अंकिता लोखंडे ( Ankita Lokhande) अपने Ex दिवंगत बॉय फ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) के बारे में बात करते हुए इमोशनल हो गईं । वह उनकी फिजिक, डेडीकेशन और पैशन की जमकर तारीफ करती दिखाई दी हैं। इस दौरान अंकिता कुछ बातों पर बेहद गमगीन भी हो गईं। सुशांत के बारे में बात करते हुए अंकिता ने रोते हुए कहा कि उसकी मौत के बाद पति विक्की ने उन्हें जिस तरह से सपोर्ट किया था, वे उसे भी भुला नहीं सकती हैं। अंकिता ने अभिषेक कुमार ( Abhishek Kumar ) से कहा कि उनका फिजिक सुशांत सिंह राजपूत की याद दिलाता है ।

सुशांत सिंह राजपूत को आखिर क्यों पसंद करती थी अंकिता

अंकिता को गार्डन एरिया में अभिषेक कुमार के साथ बैठे देखा गया और वह कहने लगीं, “जब आप पैंट और बिना शर्ट के दिखते हैं, तो आप मुझे सुशांत की याद दिलाते हैं। उसका बॉडी स्ट्रक्चर बिल्कुल ऐसा था। इस पर अभिषेक कहते हैं, ''हमारी जर्नी, बैकग्राउंड भी एक जैसा है। अंकिता कहती हैं, ''लेकिन वो इतना गुस्सा नहीं करता था । एकदम कूल था सुशांत, वह बहुत हार्ड वर्कर था, इसके अलावा बहुत डेडीकेड और इमोशनल भी थे।

अंकिता ने बताईं सुशांत की खूबियां

अंकिता ने आगे कहा, सुशांत किसी भी चीज़ की एकदम डीपली थिकिंग करते थे। उसे जो भी चाहिए होता था, उसमें वो घुस जाता था । इसमें थोड़ा सा भी ऊपर नीचे हो जाता था, तो वो परेशान हो जाता था। वह लोगों के बारे में बहुत थिकिंग भी करता था। सुशांत एक कॉमन मेन था, क्योंकि वह एक छोटे शहर से था।

सुशांत के बाद इस शख्स ने अंकिता को संभाला

सुशांत के बारे में बात करते हुए अंकिता रो पड़ती हैं और अभिषेक कहते हैं, ''मैंने सोचा था कि मैं तुमसे इस बारे में कभी बात नहीं करूंगा.'' । इस पर अंकिता ने जवाब देते हुए कहा, “नहीं, इट्स ओके, उसके बारे में बात करना अच्छा ही लगता है। मुझे उस पर प्राउड है. बहुत गर्व। परिवार है। अभिषेक पूछते हैं कि विक्की ने उस समय उनका कैसे सपोर्ट किया था। अंकिता ने आगे कहा, 'विक्की भी सुशांत का फ्रेंड था। विक्की इन मामलों में काफी सपोर्टिव रहे हैं। आप क्या कर लोगे जब कुछ है ही नहीं। कोई चला ही जाए दुनिया छोड़ के, तब आपके हाथ एकदम खाली होते हैं। विक्की ने सब कुछ बहुत अच्छे से हैंडल किया था । अगर उसका सपोर्ट नहीं होता तो मैं कुछ नहीं कर पाती ।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

शबनम शेख ने संगम में लगाई डुबकी, कहा- श्रीमद्भागवत गीता पढ़ना है...
RG Kar Case में संजय रॉय की सजा से संतुष्ट नहीं ममता बनर्जी, कहा- हमारे हाथ में होता तो...
Congress LIVE: डीपीसीसी कार्यालय में राजीव शुक्ला द्वारा प्रेस वार्ता
Kho Kho World Cup 2025 जीतने पर वुमन कैप्टन प्रियंका इंगले, 'माता-पिता को गर्व से झूमते देखा'
महाकुंभ में गोल्डन बाबा: 4 से 5 BMW की कीमत के बराबर पहनते हैं GOLD