Bigg Boss 18 Final: इतने खास लुक में दिखे सलमान खान,कहा- हाथ उठाने की इजाजत बस..

Published : Jan 19, 2025, 09:50 PM IST
salman khan show bigg boss 18 winner prediction

सार

बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले शुरू! सलमान खान ब्लैक लुक में छाए। कौन जीतेगा 50 लाख और ट्रॉफी? टॉप 6 फाइनलिस्ट में है कड़ा मुकाबला।

एंटरटेनमेंट डेस्क, bigg boss 18 grand finale salman khan black look । बिग बॉस 18 फिनाले लाइव: बिग बॉस 18 के विनर की उलटी गिनती शुरू हो गई है, बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले शो शुरू हो गया हैं। सलमान खान की हमेशा की तरह ग्रेंड एंट्री हुई है। वे ऑल ब्लैक लुक में बेहद हैंडसम दिख रहे थे। सलमान खान ने ब्लैक शर्ट, काली रिप्ड जींस को काले ब्लेज़र के साथ पेयर किया था। प्रोमो में आमिर खान को शो में एंट्री करते हुए दिखाया गया है, डहां वो वाइन कलर की शर्ट और ब्लैक जींस में एंट्री करते देखे गए।

 

 



बिग बॉस 18 के आखिरी  6 फाइनलिस्ट

बिग बॉस 18 का खिताब जीतने की दौड़ में टॉप 6 फाइनलिस्ट में रजत दलाल, विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, चुम दरंग, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा शामिल हैं।

 

 

बिग बॉस 18 जीतने के बाद कैश प्राइज

बिग बॉस 18 में फाइनलिस्ट विनर की ट्रॉफी के साथ ₹50 लाख दिए जाएंगे। ये अमाउंट पिछले सीज़न के समान है। इस सीज़न के बिग बॉस 18 जीतने वाले को एक ऑल-गोल्ड डिज़ाइन ट्रॉफी भी दी जाएगी, ये बिग बॉस के घर के शानदार इंटीरियर की कॉपी होगी। वटिंग लाइन बंद होने के  कुछ पहले तक कंटस्टेंट अपने लिए वोट मांगते देखे गए। 
 

 



बिग बॉस के पिछले सीजन की प्राइज मनी 

पिछले बिग बॉस विजेताओं में मुनव्वर फारुकी (सीजन 17 - ₹50 लाख), दीपिका कक्कड़ (सीजन 12 - ₹30 लाख), सिद्धार्थ शुक्ला (सीजन 13 - ₹50 लाख), तेजस्वी प्रकाश (सीजन 15 - ₹40 लाख), और शामिल हैं। एमसी स्टेन (सीजन 16 - ₹31.8 लाख)।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी