
Kashish Kapoor Accuses Cook Of Loot : बिग बॉस 18 फेम कशिश कपूर ने अपने ही कुक पर लूट की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। रविवार को एक इंस्टा वीडियो में एक्ट्रेस ने खुलासा करते हुए कहा, "मैंने अपने कुक से कहा, ' प्लीज अपना जेब ( पॉकेट दिखाओ)... इसके बाद जो हुआ उसने मुझे डरा दिया। उसने मुझे दीवार से चिपका दिया गया था। मेरे दोनों हाथ ऊपर थे, वो अटैकिंग मोड में था। मैं अपने ही घर में बिल्कुल बेबस हो गई थी। इसके बाद कशिश रो पड़ीं, उन्होंने बताया कि फैमिली को इस लूट की कोई खबर नहीं थी।
कुक ने की लूट की कोशिश, शोर मचाने पर दी धमकी
बिग बॉस 18 फेम कशिश कपूर ने आरोप लगाया है कि उनके कुक सचिन कुमार चौधरी ने घर में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। कथित तौर पर उसने मुंबई के अंधेरी वाले घर से नकदी चुरा ली। उन्होंने सात लाख रुपए कवर्ड में रखे थे, उन्हे ये रकम बैंक में जमी करानी थी। लेकिन जब उन्हें आलमारी देखी तो वो लिफाफा खाली था। इसके बाद उन्होंने उस कुक को बुलया जो कुछ देर पहले ही काम खत्म करके निकला था।
कशिश ने क्यों दर्ज नहीं कराई पुलिस में शिकायत
कशिश कपूर ने बताया कि वे कई दिनों से इस मामले में चुप थीं, सोशल मीडिया पर हिंट जरुर शेयर कर रहीं थी। आखिरकार रविवार (13 जुलाई) को कशिश ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस दौरान वे फूट-फूट कर रोने लगीं। उन्होंने ये एक्सेप्ट किया कि उनकी फैमिली को चोरी की जानकारी नहीं थी।
देखें कशिश का वो वीडियो जिसमें उन्होंने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।