Published : Dec 29, 2025, 08:16 AM ISTUpdated : Dec 29, 2025, 08:20 AM IST
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल ' बिग बॉस 19' की सबसे विवादित कंटेस्टेंट रहीं। वहां उन्होंने खुद को बिजनेस वुमन बताया था और बड़े-बड़े दावे किए थे, जिस पर उनकी खूब ट्रोलिंग हुई। अब तान्या ने अपनी एक फैक्ट्री की झलक लोगों को दिखाई है।
नेवज पिंच को दिए एक इंटरव्यू के दौरान तान्या मित्तल ने ट्रोल करने वाले लोगों को करारा जवाब देते हुए सबूत के तौर पर अपनी एक मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री की झलक दिखाई है। उन्होंने खुलासा किया कि उनकी कंडोम बनाने की फैक्ट्री है। तान्या ने उनकी सफलता पर शक करने वालों और उनके दावों का मजाक उड़ाने वालों को जमकर फटकार लगाई है।
तान्या ने सबूत के तौर पर कंडोम फैक्ट्री का जो वीडियो साझा किया है, उसमें उन्हें वहां चलते हुए और लोगों को काम का पूरा प्रोसेस समझाते हुए देखा जा सकता है। वे बता रही हैं कि कैसे बड़े पैमाने पर कंडोम का प्रोडक्शन होता है? कैसे क्वालिटी चेक की जाती है और कैसे इसकी पैकेजिंग की जाती है।
35
फैक्ट्री में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाली मशीनें
तान्या ने वीडियो में बताया है कि उनकी फैक्ट्री में जो मशीनरी इस्तेमाल हो रही है, वह बेहद एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाली है और इनमें से ज्यादातर को दुनिया के अलग-अलग देशों से लाया गया है। इस वीडियो में तान्या ने उस लैब की झलक भी दिखाई, जहां प्रोडक्शन की टेस्टिंग कर यह तय किया जाता है कि यह स्ट्रिक्ट क्वालिटी स्टैंडर्ड्स पर खरा उतरे।
फैक्ट्री के स्टाफ ने किया तान्या के दावों का समर्थन
तान्या ने यह बात स्वीकार की कि कंडोम फैक्ट्री की मालिक होना अजीब बात है और इसे समाज में टैबू विषय के तौर पर देखा जाता है। लेकिन उन्होंने इस बात भी जोर दिया कि इससे रोजगार के अवसर पैदा होते हैं और कई लोगों को काम मिलता है। वीडियो में फैक्ट्री का स्टाफ भी दिखाई दिया, जो तान्या को बॉस कहकर बुला रहा है और इस बात की पुष्टि कर रहा है कि उनकी कई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं।
55
105 दिन 'बिग बॉस 19' में रही थीं तान्या मित्तल
ग्वालियर, मध्य प्रदेश की रहने वाली तान्या मित्तल सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' में पहले दिन ही बतौर कंटेस्टेंट एंटर हुई थीं और पूरे 105 दिन तक इस शो का हिस्सा रहकर तीसरी रनरअप बनी थीं। इस दौरान उन्होंने बॉडीगार्ड्स से घिरे रहने और आलीशान घर और कई फैक्ट्रीज की मालकिन होने समेत कई दावे किए थे, जिनकी वजह से लोगों ने उनका खूब मजाक उड़ाया था।