Bigg Boss 19 Grand Finale: गौरव खन्ना ने जीता खिताब, सलमान ने दी ट्रॉफी और 50 लाख

Published : Dec 07, 2025, 11:49 PM ISTUpdated : Dec 08, 2025, 12:31 AM IST
bigg boss 19 finale top 5 contestants real age gaurav khanna to farhana bhatt

सार

बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले खत्म हो चुका है। पांच में से तीन कंटेस्टेंट रात 10 बजे तक बाहर हो गए। टॉप 2 में गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट पहुंचे। वहीं रात करीब 11 बजकर 50 मिनट पर विनर का ऐलान किया गया। 

Bigg Boss 19 Grand Finale: करीब साढ़े तीन महीने तक चले प्यार, रोमांच, टास्क और लगातार हुए झगड़ों के बाद रविवार को बिग बॉस 19 का सफर खत्म हो गया। इस सीजन का ग्रैंड फिनाले बेहद धमाकेदार रहा। फिनाले की रेस में कुल पांच फाइनलिस्ट पहुंचे थे, जिनमें से रात 10 बजे तक तीन कंटेस्टेंट बाहर हो चुके थे।  मुकाबला सीधे टॉप 2 कंटेस्टेंट के बीच पहुंच चुका था। वहीं रात करीब 11 बजकर 50 मिनट पर शो के होस्ट सलमान खान ने विनर का ऐलान किया । ये कोई और नहीं बल्कि गौरव खन्ना है। उन्हें 50 लाख की इनाम राशिऔर ट्राफी दी गई। ।  

गौरव खन्ना को मिलेगा 50 लाख का नगद ईनाम

गौरव खन्ना ने ट्रॉफी और ₹50 लाख की इनामी राशि जीती। फरहाना भट्ट दूसरे स्थान पर रहीं। बिग बॉस के एक इमोशनल नोट के बाद, फरहाना और गौरव घर से बाहर चले गए हैं। सलमान खान ने कहा कि कई लोग कयास लगा रहे थे कि बिग बॉस 4 हफ्ते एक्सटेंड हो गा। लेकिन ये एकदम तय समय पर खत्म हो रहा है । हालांकि अब सभी दर्शक अपनी पेटी बांध लें, जल्द बिग बॉस सीजन 20 का ऐलान होने जा रहा है। जहां एक नया सीजन आपको देखने को मिलेगा। 

 

 

बिग बॉस 19 में लास्ट राउंड में टॉप 2 कंटेस्टेंट्स  बचे थे। 

गौरव खन्ना

फरहाना भट्ट

इन दोनों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ और आखिरकार गौरव खन्ना ने बाजी मार ली । शो के होस्ट सलमान खान ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। वहीं फरहाना शॉक्ड रह गई । हालांकि उन्होंने खुद को संभाला और गौरव खन्ना को बधाइयां दी।  

सलमान खान की धमाकेदार परफॉर्मेंस

ग्रैंड फिनाले के मंच पर सलमान खान ने अपने सुपरहिट गाने यहां भी होगा, वहां भी होगा गाने पर  जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। जैसे ही वो स्टेज पर आए, उनकी दमदार परफॉर्मेंस ने पूरे माहौल को और भी एक्साइटमेंट वाला बना दिया।उनकी परफॉर्मेंस ने स्टेज पर मूड बना दिया। इसके बाद कार्तिक आर्यन और अनन्या पांड ने अपनी मूवी को यहां आकर प्रमोट किया। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale: धर्मेंद्र को याद कर फफक पड़े सलमान खान, बताई इतनी सारी बातें
Bigg Boss 19 Grand Finale: सलमान, कार्तिक, अनन्या और पवन सिंह ने दी जोरदार परफॉरमेंस