Bigg Boss 19 Twists: कौन कर रहा सबसे बड़ा गेम प्लान, किसे भड़का रही तान्या मित्तल?

Published : Sep 09, 2025, 12:19 PM IST
bigg boss 19 latest promo video

सार

बिग बॉस 19 में काफी कुछ देखने और सुनने को मिल रहा है। वहीं, कंटेस्टेंट्स भी एक-दूसरे से भिड़ने को कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच मेकर्स ने शो से जुड़े कुछ नए प्रोमो शेयर किए हैं, जिसमें कुछ कंटेस्टेंट्स बड़े गेम की प्लानिंग करते नजर आ रहे हैं।

सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 19 में बीती रात वाले एपिसोड में काफी कुछ देखने को मिला। बिग बॉस द्वारा कराए गए नॉमिनेशन टास्ट में जमकर गदर मचा। टास्क में आवेज दरबार और नगमा को सीधे नॉमिनेट किया गया, वहीं कुनिका सदानंद ने तान्या मित्तल की जमकर खिल्ली उड़ाई। कुनिका ने तान्या को इतना बुरा भला कहा कि वो फूट-फूटकर रोने लगी। घरवालों ने उन्हें चुप कराया और कुनिका को खूब खरीखोटी सुनाई। इसी बीच शो से जुडे़ कुछ नए प्रोमोज सामने आए हैं।

बिग बॉस 19 के घर में कौन बना बड़ा प्लान

बिग बॉस 19 के नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि जीशान कादरी, अमाल मलिक और बसीर अली प्लान बना रहे हैंं और अपनी-अपनी स्ट्रेटजी तैयार कर रहे हैं। अमाल, जीशान से कहते हैं- अपनी टीम में मुझे अपन तीनों से ज्यादा किसी पर भरोसा नहीं है। ये दोनों (फरहाना-नेहल) कभी भी पलट सकती हैं। जीशान आश्वासन देते हैं कि ऐसा नहीं है। नेहल से ज्यादा हमारे लिए फरहाना स्टैंड लेगी। फिर अमाल कहते हैं कि अगर ये घूमी तो हम लोग भी घूम जाएंगे। फिर दोनों बात करते हुए प्लानिंग करते है। जीशान, बसीर अली से बात करते हैं। बसीर कहते हैं- मुझपर अगर आवाज उठेगी तो सबसे पहले नेहल आकर खड़ी होगी। जीशान कहते हैं- दोनों कितनी भी बकर-बकर कर लें, लेकिन साथ हमारा ही देंगी। बसीर भी इस बात से एग्री करते हैं। बसीर बताते हैं कि वे तान्या और नीलम के साथ भी बॉन्ड बनाकर चल रहे हैं, ताकि वक्त आने पर उनका भी साथ मिल सके।

 

 

 

 

तान्या मित्तल ने दी अमाल मलिक को कौन सी सलाह

बिग बॉस 19 से जुड़ा एक और प्रोमो सामने आया है। इसमें तान्या, अमाल से बसीर के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। वो कहती हैं- थोड़ा सा समझने की कोशिश करो कि बसीर गेम खेलने आया है। वो पहले से ही 4 रियलिटी शोज कर चुका है। वो बहुत ही सब्जेक्टिव दोस्ती करता है और बहुत सोच-समझकर करता है। उसपर भरोसा कम कर दो, क्योंकि तुम्हें लगता है कि बाहर जाकर वो तुम्हारा दोस्त रहेगा तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। अमाल कहते हैं- मैं और जीशान भाई बैठते थे तो वो वहां आने लगा। मैंने खुद जाकर कभी नहीं कहा कि भाई मेरा दोस्त बन।

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'बिग बॉस 19' के बाद क्यों किसी रियालिटी शो में हिस्सा नहीं लेंगी फरहाना भट्ट?
Bigg Boss 9 की रूपल त्यागी ने की शादी, 8 PHOTO में देखें वेडिंग की झलक