
'बिग बॉस 19' में पंजाबी सिंगर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शहबाज़ बदेशा का सफ़र ख़त्म हो गया है। वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शो में एंटर हुए शहबाज़ 12 हफ्ते सभी को एंटरटेन करते रहे और फिर सबसे कम वोट मिलने की वजह से एलिमिनेट हो गए। उनके इविक्ट होने से ना केवल उनके फैंस और घरवालों का दिल टूटा है, बल्कि उनकी गर्लफ्रेंड कशिश अग्रवाल भी उदास हैं। कशिश ने सोशल मीडिया पर शहबाज़ को चैंपियन बताते हुए इमोशनल पोस्ट लिखी है।
कशिश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर शहबाज़ बदेशा के इविक्शन का वीडियो शेयर किया है, जिसमें सलमान खान उनकी तारीफ़ कर रहे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "सफ़र आज रात भले ख़त्म हो सकता है। लेकिन तुम्हारी पर्नल लिगेसी पहले से कहीं ज्यादा चमक रही है। तुम सबसे अलग दिखे, तुमने अपनी पहचान बनाई और हम सभी को तुम पर गर्व है कि तुम एक आत्मनिर्भर स्टार बन गए हो। आगे बढ़ते रहो और ऊपर उठते रहो। घर वापसी पर स्वागत है चैम्पियन।" इसके साथ उन्होंने स्टार की इमोजी भी शेयर की है। शहबाज़ दूसरे हफ्ते में ‘बिग बॉस’ में एंटर हुए थे और 14वें हफ्ते में उनका इविक्शन हो गया।
यह भी पढ़ें : Bigg Boss 19 से बाहर आने के बाद शहबाज़ बदेशा की पहली 6 PHOTO, बहन शहनाज़ ने बताया विनर
शहबाज़ बदेशा ने 'बिग बॉस 19' के एक एपिसोड के दौरान खुद अपनी गर्लफ्रेंड का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि वे उन्हें बहुत याद कर रहे हैं। साथ ही GF का नाम कशिश बताया था। खुद कशिश भी सोशल मीडिया के जरिए शहबाज़ पर प्यार लुटाती रहती हैं। जब शहबाज़ बिग बॉस में गए थे, तब भी उन्होंने शहबाज़ संग तस्वीर शेयर की थी, जिसमें दोनों लवी-डवी मोमेंट्स शेयर करते दिखाई दिए थे। कशिश ने इस पोस्ट में उम्मीद जताई थी कि सबको बदलने वाले बिग बॉस के घर में शहबाज़ असली और अद्भुत शख्स रहेंगे। बता दें कि कशिश अग्रवाल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। वे कॉस्मेटिक्स और पर्सनल केयर से जुड़ा कंटेंट बनाती हैं।
यह भी पढ़ें : Bigg Boss 19 फेम शहबाज़ की गर्लफ्रेंड कौन?