मृदुल तिवारी शहबाज़ बदेशा के साथ। शहबाज़ वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट थे, जो 14वें दिन शो में एंटर हुए और 98वें दिन इविक्ट हुए। दाईं ओर ‘बिग बॉस 19’ की दूसरी वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर, जो 42वें दिन शो में एंटर हुई थीं और 102वें दिन घर से बेघर हो गई थीं।