
Kunika Removed From Captaincy: ‘बिग बॉस 19’ ( Bigg Boss 19 ) में पहले वीकेंड के वार तो हंसी-खुशी बीत गया, लेकिन रविवार को एक अप्रत्याशित घटना में हाल ही में घर की कैप्टन बनाई गईं कुनिका से ये पावर छीन ली गई है। बिग बॉस को शुरु हुए अभी एक हफ्ता ही हुआ है लेकिन घर में झगड़े शुरु हो गए हैं। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
रविवार को प्रसारित शो में बड़ा उलटफेर हो गया, दरअसल अभी तक सबकी फेवरेट रहीं एक्ट्रेस कुनिका के खिलाफ कई सारे सदस्यों ने आवाज बुलंद की। इसके बाद बिग बॉस उन्हें तत्काल कैप्टन की पोजिशन से हटा दिया है। बतादें कि टीवी एक्ट्रेस कुनिका ने कुछ बॉलीवुड मूवी में भी काम किया है। वे इस समय बिग बॉस में सबसे सीनियर एक्ट्रेस हैं। 61 साल की कुनिका ने बीते दिन ही सलमान खान से अपनी तारीफें सुनी थीं, हालांकि 24 घंटे के अंदर ही हालात पूरी तरह से बदल गए हैं।
ये भी पढ़ें-
क्या सलमान की फैमिली खाती है बीफ? सलीम खान ने बताया क्यों ज्यादातर मुस्लिम खाते हैं गोमांस?
रविवार को बिग बॉस ने घर वालों से सवाल किए, उन्हें दो विकल्प दिए गए थे, कुनिका को कैप्टन बने रहने के लिए या हटाने के लिए वोट देने को कहा गा था। या फिर इम्युनिटी के सिलेक्शन का ऑप्शन चुना था। इसके बाद ज्यादाकर लोगों ने कुनिका के खिलाफ वोटिंग की थी। कुछ मेंबर तो कुनिका को तत्काल हटाने के फेवर में थे।
‘बिग बॉस 19’ की थीम और कंटेंट इस बार एक दम अलग है, इस बार फैमिली के बीच पॉलिटिक्स को पूरा फोकस होगा। बिग बॉग शो में टीवी एक्टर गौरव खन्ना, टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर, फिल्म एक्टर जीशान कादरी, सिंगर अमाल मलिक (Gaurav Khanna, Ashnoor Kaur, Zeeshan Qadri, Amaal Malik ), इंफ्लुएंसर आवेज दरबार ( Aawaz Darbar) के अलावा कई कंटस्टेंट शामिल हैं।