Bigg Boss OTT विनर Sana Makbul को हुई गंभीर बीमारी, ऐसे किया खुलासा

Published : Mar 10, 2025, 07:19 PM IST
Sana Makbul

सार

बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल ने बताया कि उन्हें लीवर की बीमारी है और वो ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस से पीड़ित हैं। 2020 से वो इसका इलाज करा रही हैं।

Sana Makbul Talks About Rare Liver Disease: बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल ने हाल ही में भारती और हर्ष के पॉडकास्ट में खुलासा किया कि वो लीवर की बीमारी से पीड़ित हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु की तरह ही एक इम्युनिटी डिसऑर्डर से पीड़ित हैं। इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि कैसे वो 2020 से इसके लिए दवा ले रही हैं।

सना मकबूल का खुलासा

सना मकबूल ने कहा, 'हेल्थ की वजह से मैंने हाल ही में मैं वेजिटेरियन बन गई हूं। बहुत से लोग नहीं जानते कि मैं ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस की मरीज हूं और मुझे लीवर की बीमारी भी है। इस बीमारी के बारे में मुझे 2020 में पता चला था। इसके कोई खास लक्षण नहीं हैं। इसमें, मेरे शरीर के ही बॉडी सेल्स शरीर के अंगों पर हमला करते हैं। मेरे मामले में, यह कभी-कभी ल्यूपस होता है, यह आपकी किडनी पर असर डालता है या फिर इससे ऑर्थराइटिस की समस्या भी हो सकती है। सामंथा रूथ प्रभु को मायोसिटिस है, जो एक मसल्स संबंधी बीमारी है। मुझे यह लीवर से जुड़ी बीमारी है।'

सना मकबूल ने बताया बीमारी का कारण

सना मकबूल ने आगे बताते हुए कहा, 'मैं स्टेरॉयड, सप्रेसेंट या कुछ दवाइयां लेती हूं। यह एक जीवनशैली संबंधी परेशानी है, लेकिन ऑटोइम्यून स्थिति के साथ, लीवर की स्थिति एक मुश्किल चीज है। मेरा स्वास्थ्य उतार-चढ़ाव से भरा रहता है, मुझे नहीं पता कि इसे पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है या नहीं।' वहीं अब इस खबर को सुनने के बाद सना के फैंस काफी परेशान हो गए हैं और उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। आपको बता दें बिग बॉस जीतने के बाद सना मक़बुल ने कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं।

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?