
गुरुवार को जब लोग क्रिसमस मना रहे थे, तभी मुंबई की एक हाई राइज बिल्डिंग में भयंकर आग लग गई। इस आग में कई हस्तियां फंस गई थीं। 'बिग बॉस मराठी सीजन 1' के फर्स्ट रनरअप रहे पुष्कर जोग और उनकी बेटी फेलिशा भी इस आग में घिर गए थे। इस दौरान उन्होंने मदद की गुहार लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी और इसी तत्परता के चलते उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। पुष्कर जोग ने बिल्डिंग में आग लगने के बाद अपनी सोशल मीडिया स्टोरी पर लिखा था, "मेरी बिल्डिंग में आग लग गई है। मैं फंस गया हूं। प्लीज मदद कीजिए। मैं अपनी बेटी के साथ घर से बाहर नहीं सकता। हर जगह आग है।"
पुष्कर जोग और उनकी बेटी को फायरफाइटर्स, बीएमसी और मुंबई पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। पुष्कर ने बिल्डिंग से सुरक्षित बाहर निकलने के बाद अपनी एक पोस्ट में लिखा, "बचा लिया गया।फायरफाइटर्स, बीएमसी और मुंबई पुलिस के रियल हीरोज का शुक्रिया। मेरा घर चला (जल) गया।"
पुष्कर जोग ने इस अग्नि कांड में अपना घर खो दिया है। लेकिन उन्हें इस बात की राहत है कि वे और उनकी बेटी सुरक्षित बाहर निकल आए। पुष्कर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बिल्डिंग में लगी आग और इसकी तबाही की झलक भी दिखाई है।
पुष्कर जोग का घर मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में स्थित हाई राइज रेसिडेंशियल बिल्डिंग सोरेंटो टॉवर में है। 25 दिसंबर 2025 को सुबह लगभग 10 बजे इस बिल्डिंग में आग लग गई। बताया जाता है कि यह आग इलेक्ट्रिक शाफ्ट में लगी और देखते-देखते ही वीरा देसाई रोड स्थित 23 मंजिला इमारत की 10वीं से लेकर 21विन मंजिल तक फ़ैल गई। सूचना मिलते ही BMC, मुंबई पुलिस और मुंबई फायर ब्रिगेड ने रेस्क्यू और आग बुझाने का ऑपरेशन शुरू किया। इसी बिल्डिंग में 'मैरी कॉम', 'अलीगढ' और 'पीएम नरेंद्र मोदी जैसी फिल्मों के निर्माता संदीप सिंह भी रहते हैं। वे भी आग में फंस गए थे, जिन्हें एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन की मदद से बचाया गया।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।