स्मृति ईरानी के शो में बिल गेट्स! सास-बहू के शो आखिर क्या है दुनिया के अरबपति का रोल?

Published : Oct 22, 2025, 05:06 PM ISTUpdated : Oct 22, 2025, 05:16 PM IST
bill gates in kyunki saas bhi kabhi bahu thi 2

सार

स्मृति ईरानी का क्योंकि सास भी कभी बहू 2 काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर रहा है। शो में नया-नया तमाशा देखने को मिल रहा है। इस बीच इससे जुड़ी एक धमाकेदार खबर सामने आ रही हैं। आपको बता दें कि शो में जल्दी ही एक ऐसा किरदार देखने को मिलेगा, जो सबको चौंका देगा। 

टीवी की ड्रामा क्वीन एकता कपूर अपने सबसे फेवरेट सीरियल क्योंकि सास की कभी बहू के दूसरे सीजन के साथ धूम मचा रही हैं। शो के सीजन 2 में एक बार फिर दर्शक अपनी चहेते स्टार्स स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय को देख रहे हैं। शो में अभी तक कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिले, लेकिन जो ट्विस्ट अब आने वाला है, उसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है। दरअसल, इस सीरियल में दुनिया के अरबपति और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि बिल गेट्स वाला एपिसोड 2-3 दिनों तक चलेगा।

क्या होगा क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में बिल गेट्स का रोल

स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के दीपावली वाले वीक में दर्शकों को जोरदार सरप्राइज मिला। इसमें साक्षी तंवर नजर आईं। दरअसल, तुलसी-पार्वती के री-यूनियन वाला ये ट्रैक कहानी घर घर की की 25वीं एनिवर्सिरी पर प्रसारित किया गया था। अब दर्शकों को एक और धमाका करने वाला सरप्राइज मिलने वाला है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स इसमें नजर आएंगे। शो में उनके किरदार के बारे में बात करें तो वो इसमें वर्चुअली शामिल होंगे। आने वाले एपिसोड में स्मृति और बिल गेट्स के बीच एक वीडियो कॉल होगा, जिसमें दोनों बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के बारे में बात करेंगे। दोनों के बीच प्रेग्नेंट महिलाओं और नवजात बच्चों की हेल्थ केयर के बारे में अवेयरनेस पैदा करने चर्चा होगी। खबरों की मानें तो स्मृति इस शो के जरिए स्वास्थ्य और सामाजिक जागरुकता पैदा करना चाहती हैं।

ये भी पढ़ें... Kyunki v/s Anupamaa: क्या Smriti Irani से हो सकता है कॉम्पीटिशन, तुलसी ने किसके लिए कही ये बात

कब देखने मिलेगा बिग गेट्स वाला एपिसोड

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 सीरियल में बिल गेट्स वाला एपिसोड 24-25 अक्टूबर को देखने मिल सकता है। बता दें कि स्मृति ईरानी का ये सीरियल जियो हॉटस्टार और स्टार प्लस पर रात 10 बजे से देखा जा सकता है। एकता कपूर के इस नए सीरियल के करीब 170 एपिसोड प्रसारित होंगे। बता दें कि एकता ने 2000 में ये सीरियल शुरू किया था और ये 2008 तक चला था। इस शो की वजह से स्मृति घर-घर में तुलसी के नाम से फेमस हुई थीं। उन्हें इस सीरियल ने स्टार बना दिया था।

ये भी पढ़ें... तुलसी और पार्वती एक साथ, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में आएगा सबसे बड़ा ट्विस्ट

 

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ
कोर्ट मैरिज के 2 महीने बाद सारा खान ने हिंदू रीति रिवाज से की दूसरी शादी, बनी 'रामायण' के लक्ष्मण की बहू