दीपिका कक्कड़ को आधी रात हॉस्पिटल में कराया गया एडमिट, जानिए अब कैसी है एक्ट्रेस की तबीयत

Published : Aug 28, 2023, 02:09 PM IST
dipika

सार

दीपिका कक्कड़ की हाल ही में तबीयत इतनी खराब हो गई थी, जिसकी वजह से उन्हें आधी रात को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। इस बारे में उनके पति शोएब इब्राहिम ने खुलासा किया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ हाल ही में बेबी बॉय की मां बनी हैं। इस बीच खबर आ रही है कि दीपिका की काफी तबीयत खराब हो गई है और इस वजह से उन्हें आधी रात को अस्पताल ले जाना पड़ा। इस बारे में उनके पति शोएब इब्राहिम ने खुद खुलासा किया और बताया कि उनको क्या हो गया था। इसके साथ ही उन्होंने दीपिका का हेल्थ अपडेट भी फैंस के साथ शेयर किया है।

आधी रात दीपिका का हॉस्पिटल ले गए शोएब

शोएब ने बताया कि दीपिका को वायरल फ्लू हो गया था। इसके चलते पिछले कई दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी और ऐसे में एक रात दीपिका की तबीयत इतनी ज्यादा खराब हो गई कि उन्हें अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा। यहां तक की शोएब की मां और उनका बेटा रूहान भी इस फ्लू की चपेट में आ गया था। उन्होंने बताया कि एक रात दीपिका को गले में खराश और तेज दर्द हुआ। इंफेक्शन कि वजह से वो एकदम से रोने लगीं। हालांकि अब वो एकदम ठीक हैं।

इसके बाद दीपिका ने अपना हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए कहा, 'मैं अभी भी ठीक नहीं हूं। मेरे गले में काफी दर्द है। पिछले कई दिनों से यही हाल है। एक रात तो मेरी हालत इतनी खराब हो गई थी कि मैं खूब रोने लगी। तब शोएब मुझे रात में ही अस्पताल लेकर भागे। इतना ही नहीं मां और रूहान का भी यही हाल है।'

शादी के 5 साल बाद पेरेंट्स बने हैं दीपिका-शोएब

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ पहली बार ब्लॉकबस्टर ड्रामा ससुराल सिमर का में साथ नजर आए थे। दीपिका ने इसी शो से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस शो में दीपिका, शोएब से मिलीं, फिर लंबे समय तक डेटिंग के बाद दोनों ने 2018 में शादी कर ली। ऐसे में अब शादी के 5 साल बाद कपल के घर किलकारियां गूंजी हैं। आपको बता दें कि ये दीपिका कक्कड़ की दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी रौनक गुप्ता से हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका-शोएब की नजदीकियों के चलते उनकी पहली शादी टूट गई थी।

और पढ़ें..

Raksha Bandhan पर देखें भाई-बहन के अटूट प्यार पर बनीं बॉलीवुड की यह 6 फिल्में

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की