Disha Parmar Baby Shower. दिशा परमार इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। उनकी डिलीवरी अक्टूबर में है। वहीं, बीती शाम उनकी गोदभराई का आयोजन किया गया, जिसके वीडियोज और फोटोज वायरल हो रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 (ade Achhe Lagte Hain 2) में प्रिया का किरदार निभाने वाली दिशा परमार (Disha Parmar) प्रेग्नेंट है और प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं। बीती शाम उनकी गोदभराई का आयोजन किया गया, जिसकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि दिशा के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है। ऑफ शोल्डर पर्पल कलर की टाइट ड्रेस में वे खूबसूरत तो लग ही रही है, साथ ही बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। गोदभराई के दौरान दिशा ने पति राहुल वैद्य के साथ मिलकर केक कटिंग की और फिर एक-दूसरे को केक भी खिलाया। दिशा की गोद भराई में टीवी से जुड़े कुछ स्टार्स भी शामिल हुए। रिपोर्ट्स की मानें तो दिश की डिलीवरी डेट अक्टूबर में है।