Bigg Boss OTT सीजन के नए कन्फर्म कंटेस्टेंट्स, आलिया सिद्दीकी, आकांक्षा पुरी भी बीबी हाउस में करेंगी एंट्री !

Published : Jun 13, 2023, 07:02 PM ISTUpdated : Jun 13, 2023, 09:13 PM IST
bigg boss ott season 2 start on 29 may salman khan will be the host

सार

कंटेस्टेंट की लिस्ट में शामिल होने वाले नए नामों में एक्ट्रेस बेबिका धुर्वे ( Bebika Dhurve ) और रियलिटी शो स्टार केविन अल्मासिफर ( Kevin Almasifar) शामिल हैं। वहीं  आलिया सिद्दीकी भी बीबी ङाउस में  एंट्री कर सकती हैं । 

एंटरटेनमेंट डेस्क : सलमान खान ( Salman Khan) द्वारा होस्ट बिग बॉस ओटीटी ( Bigg Boss OTT ) का प्रीमियर 17 जून, 2023 को रात 9 बजे JioCinema पर होगा । बीबी हाउस में 14 कंटस्टेंट को एंट्री जाएगी । शो शुरू होने से पहले इसमें कई फेरबदल देखने को मिल रहे हैं। शो की रिहर्सल 13 जून से 15 जून को होगी। वहीं सलमान खान के साथ 16 और 17 जून को मुंबई की फिल्म सिटी में प्रीमियर शूट होगा।

बिग बॉस ओटीटी 2 में शामिल होंगे बेबिका धुर्वे और केविन अल्मासिफर

कंटेस्टेंट की लिस्ट में शामिल होने वाले नए नामों में एक्ट्रेस बेबिका धुर्वे ( Bebika Dhurve ) और रियलिटी शो स्टार केविन अल्मासिफर ( Kevin Almasifar) शामिल हैं। बेबिका इन दिनों जी टीवी के शो भाग्यलक्ष्मी में देविका ओबेरॉय का किरदार निभा रही हैं। बेबिका मुंबई की एक डेंटिस्ट हैं, जो एक महाराष्ट्रीयन फैमिली से आती हैं।  वे डेंटिस्ट के तौर पर काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस साल 2020 में मिस इंडिया कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं। बेबिका की 5 बहनें है । वहीं  इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के मुताबिक नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी भी शो का हिस्सा रहेंगी। टेलीविजन एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी बिग बॉस ओटीटी 2 में एंट्री करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, रियलिटी शो में शामिल होने वाली कंफर्म लिस्ट में आकांक्षा पुरी का नाम भी शामिल है।

जियो सिनेमा  ने अपने ऑफीशियल पेज पर सभी प्रतियोगियों की ब्लर इमेज शेयर की हैं। देखें और पहचाने कंफर्म कंटस्टेंट

 

 

 

सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हैं बेबिका

बेबिका बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की एक बहुत बड़ी फैन हैं । वे काफी लंबे वक्त से बिग बॉस ओटीटी 2 के लिए खुद को तैयार कर रही हैं । उन्हें भरोसा है कि वह बीबी हाउस में दूसरे कंटस्टेंट को कड़ी टक्कर देंगी ।

बिग बॉस ओटीटी 2 शो में शामिल होने वाले कंटस्टेंट में Kevin Almasifar का नाम भी शामिल है। इससे पहले स्प्लिट्सविला और रोडीज़ जैसे शो में पार्टीसिपेट कर चुके हैं । Kevin पुणे के एक ईरानी फैमिली से हैं । केविन कई रियलिटी शो का हिस्सा रहे हैं, इसलिए उन्हें वे इस रियलिटी शो में बेहतरीन कंटेस्टेंट साबित हो सकते हैं।

बिग बॉस ओटीटी 2  इस डेट से होगा स्ट्रीम

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2, 17 जून, 2023 से स्ट्रीम होगा । इस बार ओटीटी सीज़न को सलमान खान होस्ट करेंगे। शो में सिमा तपारिया, अंजलि अरोड़ा, आवेज दरबार, जिया शंकर, पूजा गोर और कई अन्य भी दिखाई देंगे।
 

ये भी पढ़ें- 

मौनी रॉय ने सर्जरी कराकर पाया खूबसूरत चेहरा, पुराने वीडियो में उन्हें पहचानना भी हुआ मुश्किल

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?