ALTT पर बैन के बाद एकता कपूर ने झाड़ा पल्ला! कही दी यह बड़ी बात

Published : Jul 26, 2025, 12:04 PM ISTUpdated : Jul 26, 2025, 01:12 PM IST
Ekta Kapoor

सार

अश्लील कंटेंट के लिए 23 ओटीटी ऐप्स के साथ ALTT, ULLU पर बैन लगा दिया गया है। ऐसे में एकता कपूर ने स्पष्ट किया कि जून 2021 से उनका और उनकी मां का ALTT से कोई संबंध नहीं है। बालाजी टेलीफिल्म्स सभी कानूनों का पालन करता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सरकार ने अश्लील कंटेंट चलाने के कारण ALTT, ULLU के साथ 23 अन्य ओटीटी ऐप्स पर बैन लगा दिया है। ऐसे में एकता कपूर ने एक बयान जारी किया है। इसके जरिए एकता ने बताया है कि उनका और उनकी मां शोभा कपूर का इससे कोई लेना देना नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि उन्होंने जून 2021 में ही ALTT से अपने संबंध तोड़ लिए थे।

एकता कपूर ने सफाई में कही ये बात

एकता ने बयान में लिखा, ‘बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड बीएसई और एनएसई में लिस्टेड हैं और यह ऑर्गनाइजेशन प्रोफेशनली रन होता है। हाल ही में एएलटी डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट लिमिटेड के माननीय एनसीएलटी द्वारा एक होने के बाद, यह 20 जून, 2025 से एएलटीटी का संचालन करेगा। मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि ALTT को बंद कर दिया गया है। हालांकि, ऐसी खबरों के विपरीत, एकता कपूर और श्रीमती शोभा कपूर किसी भी तरह से ALTT से नहीं जुड़ी हैं। उन्होंने जून 2021 में ही ALTT से अपना संबंध तोड़ लिया था। वो इस तरह के किसी भी आरोपों का खंडन करती हैं। ऐसे में मीडिया से अनुरोध है कि वो सटीक तथ्य ही प्रस्तुत करें। बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड सभी लागू कानूनों का पूरी तरह से पालन करता है और यह कंपनी ईमानदारी, जिम्मेदारी और अच्छे तौर-तरीकों के साथ अपना काम करती है।’

 

कौन से OTT प्लेटफॉर्म हुए बैन

सरकार ने अश्लील कंटेंट और कुछ प्लैटफॉर्म में पोर्नोग्राफिक कंटेंट होने के कारण उल्लू, एएलटीटी और देसीफ्लिक्स सहित 25 ओटीटी प्लेटफार्म और ऐप्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है। अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न कानूनों का उल्लंघन करने वाले जिन ऐप्स की पहचान की गई है, उनमें एएलटीटी, उल्लू, बिग शॉट्स ऐप, देसीफ्लिक्स, बूमेक्स, नवरसा लाइट, गुलाब ऐप, कंगन ऐप, बुल ऐप, जलवा ऐप, शोहिट, वाउ एंटरटेनमेंट, लुक एंटरटेनमेंट, हिटप्राइम, फेनेओ, शोएक्स, सोल टॉकीज, अड्डा टीवी, हॉटएक्स वीआईपी, हलचल ऐप, मूडएक्स, नियोनएक्स वीआईपी, फुगी, मोजफ्लिक्स और ट्राइफ्लिक्स शामिल हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप