Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2: नए सीजन के साथ लौट रहा 2000 के दशक का सबसे पॉपुलर शो!

Published : Apr 02, 2025, 05:55 PM IST
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu thi seasn 2

सार

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi New Season Update: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का नया सीजन? स्मृति ईरानी फिर बनेंगी तुलसी! एकता कपूर जल्द कर सकती हैं ऐलान।

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2: 2000 के दशक में टीवी पर कई पॉपुलर शो टेलीकास्ट हुए थे, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया था। शोज की पॉपुलैरिटी ऐसी थी कि दर्शक काम-धाम छोड़कर इन्हें देखने बैठ जाया करते थे। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' भी इन्हीं में से एक शो था, जो साल 2000 से 2008 के बीच टेलीकास्ट हुआ था। इसी शो ने मॉडल से एक्ट्रेस बनीं स्मृति ईरानी को घर-घर में तुलसी बहू के रूप में मशहूर कर दिया था। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' नए सीजन के साथ एक बार फिर दस्तक दे रहा है। एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट ने इस बात का दावा किया है।

एकता कपूर फिर से ला रहीं ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’

बताया आ रहा है कि एकता कपूर ने अपने आइकॉनिक शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का दूसरा सीजन लाने का फैसला कर लिया है। कथिततौर पर शो की स्टार कास्ट भी पुरानी वाली ही रहेगी, जिनमें स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय भी शामिल होंगे। पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में इस शो के बारे में जानकारी शेयर की है और लिखा है कि यह लिमिटेड सीरीज होगी, जिस पर प्रोडक्शन हाउस बहुत जोर-शोर से काम कर रहा है। हालांकि, अभी तक निर्माताओं ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के दूसरे सीजन की डिटेल छुपा कर रखी है।

कब होगा ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2’ का ऐलान?

रिपोर्ट के मुताबिक़, एक्ट्रेस से नेता बन चुकी स्मृति ईरानी तुलसी वीरानी के रोल में वापसी की तैयारी कर रही हैं। इतना ही नहीं, कहा जा रहा है कि जून 2025 में एकता कपूर खुद अपने शो का आधिकारिक ऐलान करेंगी। गौरतलब है कि शो की निर्माता एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर हैं। बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बने इस शो के पहले सीजन में स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय के अलावा अपरा मेहता, हितेन तेजवानी, मंदिरा बेदी, दिनेश ठाकुर, सुधा सुधा शिवपुरी, जया भट्टाचार्य, शक्ति सिंह सुमीत सचदेव, रीवा बब्बर, नमन शॉ. विवियन दसेना और रक्षंदा खान जैसे कलाकारों ने भी अहम् भूमिका निभाई थी।

PREV

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप