
एंटरटेनमेंट डेस्क. आम से लेकर सेलिब्रेटिजी तक ने रविवार 3 अगस्त को फ्रेंडशिप डे मनाया। किसी ने एक-दूसरे को विश किया तो कोई साथ में लंच एन्जॉय करता नजर आया। इसी बीच टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) को भी पति रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) ने विश किया। उन्होंने पत्नी को विश करने हुए इंस्टाग्राम पर एक के बाद के 6 फोटोज शेयर की। फोटोज में दोनों फनी मूड में नजर आ रहे हैं। उनकी फोटोज पर पलभर में एक लाख से ज्यादा लाइक्स आए।
फ्रेंडशिप डे के मौके पर हिना खान के पति रॉकी जायसवाल ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर लिखा- वो क्वीन है, जिससे मैंने दोस्ती की और फिर उसे अपनी पूरी जिंदगी पर राज करने दिया। वो मेरी सबसे करीबी दोस्त और साथी है और इसके मैं अपनी तकदीर का जितना शुक्रिया अदा करूं कम है। हैप्पी फ्रेंडशिप डे, मेरे प्यार। @realhinakhan. हिना ने पति की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा- हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरे सबसे अच्छे दोस्त। इनकी पोस्ट पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। डी शैलथा नाम की यूजर ने लिखा- मस्त आप दोनों को हैप्पी फ्रेंडशिप डे। साक्षी नागर नाम की यूजर ने लिखा- हैप्पी फ्रेंडशिप डे हिना दीदी। हिना खान नाम की यूजर ने लिखा- बेस्ट कपल। हसीना खातून नाम की यूजर ने लिखा- माशाअल्लाह बहुत खुबसूरत। शाइस्ता अयूब ने लिखा- एक-दूसरे के लिए बने हैं। सिमरन सिंह नाम की यूजर ने लिखा-दोनों बहुत अच्छे लग रहे हैं। साहिल नाम के यूजर ने लिखा- भाभी क्यूट लग रही हैं। इसी तरह कईयों ने दिल वाले इमोजी शेयर कर कमेंट्स किए।
हिना खान टीवी की मोस्ट फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से एक्टिंग करियर शुरू किया था। शो में उन्होंने अक्षरा नाम का किरदार निभाया था और इसके जरिए उन्हें घर-घर में पहचान मिली। कुछ महीनों पहले खबर आई थी कि हिना को ब्रेस्ट कैंसर हुआ है। उनका इलाज चल रहा है। हाल ही में उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी की थी। फिलहाल वे टीवी के रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा में रॉकी के साथ नजर आ रही हैं। शो को सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी होस्ट कर रहे हैं।