TV के राम गुरमीत चौधरी के घर में हुई चोरी हुई, इस वजह से डरा एक्टर बोला- अलर्ट रहे

Published : Jun 04, 2025, 09:01 AM IST
gurmeet choudhary house gets robbed

सार

Gurmeet Choudhary House Robbed: टीवी के राम के नाम से फेमस गुरमीत चौधरी के घर चोरी हो गई है। उन्होंने बताया कि उनके घर पर काम करने वाला कुछ सामान चुराकर भाग गया। उन्होंने सभी से अलर्ट रहने की अपील की है।

Gurmeet Choudhary Home Robbed: टीवी के राम गुरमीत चौधरी से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके घर चोरी हो गई है। इतना ही नहीं चोरी उनके घर में काम करने वाले एक नौकर ने की है। बताया जा रहा है कि वो घर से कुछ सामान लेकर भाग गया था। गुरमीत ने घर हुई चोरी की जानकारी ट्विटर पर शेयर की और सभी से अलर्ट रहने की भी अपील की। उन्होंने लिखा- सतर्क रहें। आज, एक नया कर्मचारी हमारे घर से कुछ सामान चुराकर भाग गया। शुक्र है कि हम हमेशा काम पर आने वाले हर व्यक्ति की जांच करते हैं ताकि हम जल्दी ही उसपर कार्रवाई कर सकें। खास बात ये कि मैं घर पर था और मेरे बच्चे अपने कमरे में सुरक्षित थे।

घर में सब सुरक्षित है- गुरमीत चौधरी

गुरमीत चौधरी ने अपने घर में चोरी के बाद सभी से अपील की कि अपने घर में काम पर रखने वाले हर व्यक्ति की जांच जरूर करें। उन्होंने बताया कि कार्रवाई और कुछ कॉल के बाद उन्होंने अधिकांश सामान बरामद कर लिया है और सभी चीजें सुरक्षित हैं। गरमीत की पोस्ट पर फैन्स रिएक्ट कर रहे हैं। एक ने लिखा- है भगवान ये तो वाकई बहुत खतरनाक है। एक अन्य ने लिखा- खुशी है कि आप सभी सुरक्षित है, अपना ख्याल रखे प्लीज। एक ने लिखा- हमेशा अलर्ट रहे और अपना ध्यान रखे। जब भी किसी सेलिब्रिटी के घर पर चोरी होती है, तो इस साल के शुरुआत में सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने की घटना याद आ जाती है। बता दें कि एक चोर उनके घर में घुस आया था और जब सैफ ने सभी को बचाने की कोशिश की, तो उसने उनपर कई बार चाकू से वार किया गया। हालांकि, गुरमीत के घर ऐसा कुछ नहीं हुआ और वे सभी सेफ हैं।

गुरमीत चौधरी के बारे में

गुरमीत चौधरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे टीवी सीरियलों के साथ फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उन्होंने टीवी शो रामायण (2008), गीत हुई सबसे पराई (2010), कमांडर करन सक्सेना (2024), पुनर्विवाह जिंदगी मिलेगी दोबारा (2012) सहित अन्य में काम किया है। 2012 में गुरमीत ने झलक दिखला जा 5 में भाग लिया और विजेता बने। उन्होंने नच बलिए 6 और फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 5 में भी भाग लिया और दोनों में फर्स्ट रनर-अप बने। उन्होंने फॉक्स स्टूडियो की साइकोलॉजिकल थ्रिलर और हॉरर फिल्म खामोशिया से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। पर्सनल लाइफ की बात करें तो 15 फरवरी 2011 को उन्होंने देबिना बनर्जी से शादी की थी। 4 अक्टूबर 2021 को कपल ने दोबारा शादी की।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?