
Harivansh Rai Bachchan Love Story: कौन बनेगा करोड़पति में 31 अक्टूबर को दिलजीत दोसांझ ने शिरकत की । इस दौरान गीत-संगीत का दौर शुरु हो गया। माहौत जब रोमांटिक मूड का हो गया तो अमिताभ बच्चन ने अपने पिता और माता की प्रेम कहानी को बयां किया । दोनों की पहली मुलाकात फिर प्यार और शादी के बारे में उन्होंने बड़ी ही साफगोई से इसे बयां किया।
कौन बनेगा करोड़पति क्विज शो में 31 अक्टूबर को पंजाब बाढ़ के पीड़ित मौजूद थे। इस दौरान अमिताभ ने पंजाब से अपना गहरा रिश्ता बताया। अमिताभ ने बताया कि मैं आधा पंजाबी हूं। सोढ़ी परिवार से ताल्लुक रखता हूं। एक दिन मेरे पिता हरवंश राय बच्चन अपने खास दोस्त के घर पर कविताएं सुना रहे थे। उस परिवार ने कहा तेजी को भी बुला लो..ये नाम उन्होंने अपनी लाइफ में पहली बार सुना था। वे बड़े ध्यान से तेजी के आने का वेट करने लगे। इसके बाद तेजी आ गई। बाबू जी कविता सुना रहे थे। इमोशनल कविता थी क्या करूं संवेदना लेकर तुम्हारी' ..इसे सुनकर बाबू जी के दोस्त तो वहां से इमोशनल हो कर चले गए। वहीं तेजी की आंखों में आंसू आ गए । उन्हें देखकर बाबू जी के आंखों में भी आंसू आ गए। इसके बाद दोनों तेजी और हरिवंश राय लिपटकर खूब रोए। इस दौरान बाबू जी के दोस्त भी वहां आ गए। दोनों को इस तरह इमोशनल देखकर उन्होंने तत्काल मालाएं लाकर दी गईं और ब्याह रचाने का सुझाव दिया।
ये भी पढ़ें-
300+मूवी, 100 एकड़ का फॉर्महाउस और होटल कारोबार, Dharmendra के पास इतनी दौलत
इसके बाद इसी जगह एक बार में डिसाइड कर लिया कि शादी करेंगे तो तेजी से ही करेंगे। वो भी कुछ ऐसा ही डिसाइड कर चुकी थी। इसके बाद दोनों ने जल्दी ही शादी करके एक दूसरे का हाथ थाम लिया। इस पूरे किस्से को उन्होंने अपनी एक किताब में भी बयां किया है। इसमें उन्होंने उस दिन की पूरी घटना को बहुत विस्तार से बताया है।
ये भी पढ़ें-
क्या Saiyaara से बेहतर है 'एक दीवाने की दीवानियत'? Harshvardhan Rane ने दिया ऐसा रिप्लाई
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।