साउथ इंडिया और बॉलीवुड की फिल्मों में काम करने के बाद प्रियामणि ने OTT पर भी अपना सिक्का जमाया हुआ है। 41 साल की प्रियामणि ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर 'द फैमिली मैन' (तीनों सीजन ), 'हिज स्टोरी', और 'गुड वाइफ' जैसी वेब सीरीज में काम किया है। OTT पर उन्हें सबसे ज्यादा फीस 'द फैमिली मैन सीजन 3' के लिए मिली, जो 7 करोड़ रुपए बताई जाती है।